Breaking News

76 वां सर्वोदय मेला गांधी स्मृति भवन त्रिवेणी संगम बीगोद में 12 फरवरी को

बीगोद– 76 वां सर्वोदय मेला गांधी स्मृति भवन परिसर त्रिवेणी संगम बीगोद में 12 फरवरी 2023 को दोपहर को 12-15 बजे होगा। सेवा संघ के सचिव शिव प्रकाश भाटिया ने बताया कि त्रिवेणी प्रसिद्ध तीन नदियों का संगम स्थल है यह स्थान पूरावतन एवं इतिहास प्रसिद्ध है। जो मेवाड़ का तीर्थ स्थल है 12 फरवरी 1948 को गांधीवादी राष्ट्रीय नेताओं तथा कार्यक्रमों के अथक प्रयासों से राष्ट्रपिता स्वर्गीय महात्मा गांधी का अस्थि कलश पवित्र त्रिवेणी संगम में प्रवाहित किया जाकर श्रद्धांजलि दी गई थी तभी से उसी परंपरा को अक्षुण रखते हुए प्रमुख रचनात्मक संस्था सेवा संघ बिगोद द्वारा श्रद्धांजलि के तौर पर हर वर्ष की तरह इस इस वर्ष सर्वोदय मेला मनाई जाने का निर्णय लिया। रविवार को गांधी स्मृति भवन त्रिवेणी संगम बिगोद द्वारा उक्त आयोजन रखा गया। इस पुण्य पर्व पर राष्ट्रपिता स्वर्गीय महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण संस्था के अध्यक्ष भंवर लाल जोशी पूर्व विधायक के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात युगपुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश की आजादी में बलिदान हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि दी जाएगी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ध्वज-प्रदान कार्यक्रम सम्पन्न

  बीगोद-राष्ट्र सेविका समिति बीगोद शाखा द्वारा भारतीय हिन्दू नववर्ष मनाया गया! जिसमें समिति की …