Breaking News

तीन चीजों पर कभी भरोसा ना करें समय, संपत्ति ,स्वास्थ्य यह तीनों कभी बदल सकते हैं

कथा वाचक राकेश मिश्रा

कथा के दौरान महिलाओं ने भजन पर नृत्य कर भगवान के जयकारे लगाकर धार्मिक आनंद लिया

बीगोद– क्षैत्र के पिथाजी का खेड़ा में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा महोत्सव के चौथे दिन कथावाचक राकेश मिश्रा ने अपने मुखारविंद से श्री भागवत का वर्णन करते हुए कहा कि तीन पर कभी भरोसा ना करें यह कभी भी बदल सकते हैं जो कि समय ,संपत्ति व स्वास्थ्य यह तीनों एक दूसरे के पूरक है अगर समय आपका है तो खूब सत्कर्म करें आपके पास संपत्ति है तो इससे दीन दुखियों की खूब सेवा करें आपका स्वास्थ्य अच्छा तो है तो खूब नाचे ,गाए, सत्संग करें ,सत्कर्म करें एक दूसरे भलाई करें, सहयोग करे, भगवान ना करे कल आपका स्वास्थ्य खराब हो जाएं आप कुछ भी ना कर पाए। इसी के साथ समुंद्र मंथन मे बताया सबसे पहले जल का हलाहल विष निकला उस विष की ज्वाला से सभी देवता का असुर जलने लगे और उनकी कांति फीकी पड़ने लगी ।इस पर सभी ने मिलकर भगवान शंकर से प्रार्थना उनकी प्रार्थना पर महादेव जी उस विष को हथेली पर रखकर पी गए उसके कंठ के नीचे नहीं उतरने दिया। साथ ही बावन भगवान कथा मे विष्णु के अवतार है त्रेता युग के प्रारंभ होने में भगवान विष्णु वामन रूप में देवी अदिति के गर्भ से उत्पन्न हुए इसके साथ ही यह विष्णु के पहले से अवतार थे ।जो मानव रूप में प्रकट हुए बालक रूपी ब्राह्मण अवतार दक्षिण भारत में इनके मूल नाम उपेंद्र से जाना जाता है। व कथा मे भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। महाराज श्री ने बताया कि कृष्ण जन्म भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष में अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र के दिन रात्रि के 12 बजे हुआ था। इसलिए कृष्ण का जन्म जन्माष्टमी के नाम से भारत ,नेपाल ,अमेरिका सहित विश्व भर में मनाया जाता है कृष्ण का जन्म मथुरा के कारागार में हुआ था व माता देवकी पिता वासुदेव की सातवी संतान थे। कृष्ण जन्मोत्सव पर पंडाल को रंग बिरंगी फरियों गुब्बारों से सजाया गया। आनंद से पल पर भक्तजनों ने नृत्य कर भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगाए। भागवत कथा के पांचवे दिन कृष्ण भगवान की लीलाओं का वर्णन किया जाएगा।
(फोटो कैप्शन-
1-पंडाल में मौजूद भक्तजन व महिलाएं भगवान के जयकारे लगाते

2-कथावाचक मिश्रा जी कृष्ण को अपने हाथों में खिलाते हुए)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …