Breaking News

जिला उद्योग केंद्र में “उत्तर प्रदेश दिवस” मनाया गया

 

रिपोर्ट मो० अनस

 

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस पर जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर के सभागार में “उत्तर प्रदेश दिवस” आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य थीम निवेश एंव रोजगार है। उ०प्र० दिवस कार्यक्रम दिनांक 24 से 26 जनवरी तक किया जाना सुनिश्चित है। कार्यक्रम में जनपद के उद्यमी एवं प्रमुख रेडीमेड गारमेन्ट संगठनों का संगोष्ठी एवं उद्यमी सम्मेलन अपरान्ह 03.00 बजे से किया गया।

उपस्थित उद्यमियों को उ०प्र०औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022, एमएसएमई नीति-2022 एवं टेक्सटाईल एवं गारमेन्टिंग नीति-2022 पर विस्तृत चर्चा के साथ नई नीतियों की जानकारी दी गई और रोजगार के प्रोत्साहन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारियां उपलब्ध करायी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चैम्बर आफ इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष विष्णू अजित सरिया, पूर्व अध्यक्ष एस० के० अग्रवाल, सुमित कक्कड़, मनोज अग्रवाल, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के प्रतिनिधि, रेडीमेड गारमेन्ट्स की उद्यमी नलिनी श्रीवास्तव, अदिति राय एवं अन्य जनपद के उद्यमीगण आदि उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …