Breaking News

पंचायत की अनदेखी से पुराना हास्टपीटल वर्षों से करता रोड इन्तज़ार

 

रोड मे बडें- बडे खडे से आमजन के लिए बना दुविधा

फिर भी नही ली पंचायत प्रशासन सुध

बीगोद— कस्बे के वार्ड नंबर 12 मे पंचायत प्रशासन की अनदेखी खामियाजा आम जनता को झेलना पड़ रहा है।

रोड मार्ग मे बडे – बडे अव्यवस्थित खडे हो रहे जो आमजन के आवाजाही परेशानी कारण बना जिस दौरान आये दिन दुघर्टना होती रहती जो कभी भी बडे हादसे को निमंत्रण दे सकती। ग्राम पंचायत ने कस्बे के दूसरे वार्डो में बिना खोदे रोड के ऊपर रोड बना दिया लेकिन बार-बार कहने पर पंचायत ने पुराना हास्टपीटल रोड की आजतक सुध नहीं लेकर अछूता रखा जिसको खामियाजा आमजन भुगत रही।

साथ वार्ड में नालिया गंदगी से अटी- पडी बदबू मार रही। इस दौरान नालिया का पानी ओवरफ्लो होकर सडके बहता रहता साथ ही बैहतासा मच्छर पनप रहे जो कभी भी बीमारियों को आंमत्रण दे सकते। इस मार्ग सब्जी मंडी होने से महिलाओं, पुरुषों, बच्चे, बच्चियो का आना जाना लगा रहता जो हमेशा परेशान होते रहती।

सरकार द्वारा समय समय योजना के माध्यम से बहुत सारा फंड दिया जाता है उसके बाद रोड मार्ग निर्माण, नालिया की सफाई, गंदगी, नियमित सफाई, लाईट दुरस्थ आदि को लेकर लोग तरसते। उपखंड की सबसे बड़ी पंचायत जिसका पैसा सरकार द्वारा आता वो पैसा कहा लग रहा यह अधिकारी या राम ही जाने।

ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी संबंधित विभाग को संज्ञान लेकर कार्यवाही कर रोड बनाने, नालियो की सफाई, गंदगी, नियमित सफाई, वार्ड की लाइट को दुरस्त करने की की मांग।

(वार्ड नंबर 12 के संबंध में मांडलगढ़ विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ,बीगोद सरपंच पति मुस्तफा लौहार व सचिव मुकेश वैष्णव ने फोन उठाकर जानकारी नही दी)

( फोटो कैप्शन- वार्ड नंबर 12 में रोड अभाव गहरे खंडो से आमजन होता परेशान)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …