Breaking News

किसानों सर्दी से बचने के लिए खेत पर बनाया आशियाना

 

बीगोद–क्षैत्र के किसानों ने समयानुसार अपने खेत पर गेहूँ, चना, सरसों, मटर, सब्जियां खेत मे बोयी गयी लेकिन इन फसलों सुरक्षा, नियमित पिलायी, खाद देना,फसलों को जानवरो, रोजडो से बचाने के लिये रखवाली करना, खेत की पिलायी के दौरान रातभर वहीं रहना।

दूसरा दिसम्बर के महीने मे सर्दी का सितम बढ़ने से औस, कोहरा छाया रहता, ठंडी हवाएं चलती।

इस दौरान बीमार होने का खतरा बना रहता। इन सभी को देखते हुए सर्दी से बचने के लिए खेत पर किसान ने आधुनिक आशियाना बनाया ताकि सर्दी से बचा जा सके।

(फोटो कैप्शन– किसान ने खेत पर बनाया आधुनिक आशियाना) फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …