Breaking News

धोलाभाटा( जालिया) मे चिराली योजना की दी जानकारी

 

बीगोद— ग्राम पंचायत जालिया के आंगनबाड़ी केंद्र धोला भाटा(जालिया) पर महिला एवं बाल विकास की और से चिराली योजना का सेमिनार रखा गया ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत जालिया सरपंच सुरेंद्र सिंह पुरावत ने की जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड पंच बाली देवी पारीक व गोपाल लाल भोई थे।

कार्यक्रम के ग्राम साथिन मंजू देवी वैष्णव ने चिराली योजना के बारे में बताया कि यह योजना में 6 जिले लाभान्वित हो रहे हैं योजना के उद्देश्य महत्व जागरूकता पर प्रकाश डाला कहा कि चिराली योजना समाज को संगठित सशक्त विकासशील बनाने के लिए बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा सरक्षण आदि के बारे मे बताया दूसरा यह योजना 2017 मे प्रराम्भ हुयी जिसको 2022 मे नया स्वरूप दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान सरपंच, वार्ड पंच, पंचायत समिति सदस्य, राजकीय कर्मचारी गण, युवा प्रतिनिधि, ग्राम विकास अधिकारी प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग, राजकीय प्राथमिक विद्यालय धोला भाटा के कर्मचारियों व ग्रामीण मौजूद रहे।

( फोट़ो कैप्शन– धोलाभाटा (जालिया) मे चिराली योजना की जानकारी देते)
फोट़ो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …