Breaking News

बीगोद मे चारभुजा बैवाण व तुलसी विवाह को लेकर ढोलक नगाड़े की धून पर निकली बारात

 

51 बारतियो साक्षी मे चारभुजा व तुलसी विवाह समपन्न हुआ जिस दौरान सर्वसमाज मौजूद था

बीगोद–कस्बे मे पहाडिया परिवार द्वारा चारभुजा व तुलसी विवाह से पहले गणपति स्थापना, बडा विनायक, रामायण पाठ , सुन्दर कांड एंव भजन सध्या कार्यक्रम हुआ।

सोमवार को बीगोद तेजाजी चौक से भीलवाड़ा से आये 51 बारतियो के साथ ढोल नगाड़ों की धून पर बारात निकली जिस दौरान रजत बैवाण बिराजमान चारभुजा फूलों सजे, धजे आकर्षण लग रहे थे। बारात मे महिलाएं, पुरूष नाचते- गाते भगवान के जयकारे लगाते हुये चल रहे।

चारभुजा ठाकुर जी रजत बैवाण व बारात का स्वागत सत्कार किया स्वागत करने के दौरान मांडलगढ़ के पूवे विधायक विवेक धागड, योगेश सोनी, राधेश्याम वैष्णव, देबीलाल नायक, सुशील सैन, शंकर सोनी, सोनू वैष्णव, मोहनलाल पहाडियां, मांगी लाल पहाडियां, राधेश्याम पहाडियां व महिला ब्लॉक अध्यक्ष मीना सोनी आदि ने जोरदार आतिशबाजी की।

जिसका हवन प्रातः 9 बजे, चारभुजा नाथ की बारात व तोरण दिन को हुआ जिसमें क्षपहाडियां परिवार द्वारा मायरा मे हथलेवा 27770 रूपये, चांदी की पायजेब, बिछुडी, सोने का कांटा, सुहाग सामान, बारतियो के बधाई का सामान रखा।

मायरे के बाद पंडितों द्वारा मन्त्रोच्चारण के साथ तुलसी विवाह पंडितों द्वारा तुलसी विवाह मे 51 बाराती व ग्रामीण साक्षी बने। सामूहिक भोज के बारात को विदि किया जिसमें आसपास क्षैत्र के ग्रामीण लोग मौजूद थे।

(फोटो कैप्शन– 1-तुलसी विवाह को लेकर बारात नाचते गाते निकलती
2-)
फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

क्षैत्रीय विधायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अभिनंदन किया

बीगोद- बुधवार को क्षैत्रीय विधायक गोपाल खंडेलवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अजमेर …