Breaking News

मालीखेडा मे पंचायत की उदासीनता से रोड पर व्याप्त खंडों में भरा पानी, मच्छर पनपते

 

अधिकारी ध्यान न होने से स्वास्थ्य मिशन उडती धज्जियां

दुपहिया, पैदल निकलना हो रहा दुश्वार हो रहा है लेकिन कोई ध्यान नहीं है

बीगोद– ग्राम पंचायत के अंतर्गत माली खेड़ा ग्राम में मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढों में बेहताशा पानी भरा, मच्छर पनपन रहे, निकलना दुर्भर हो रहा, सड़क के गड्ढों ने तालाब का रूप ले लिया ग्रामीण लोग, पशु, मवेशी, दुपहिया, चार पहिया वाहनों को निकलने परेशानी हो रही। लेकिन पंचायत प्रशासन का कोई ध्यान नहीं, उनकी अनदेखी खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा।

स्वास्थ्य मिशन की खुले आम धज्जियां उड रही। जिले व उपखंड स्तर के अधिकारियों का कोई ध्यान नही है। सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाकर ग्रामीणों की स्थिति परिस्थिति सुधारने के प्रयास किये जा रहे। लेकिन पंचायत प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उपखण्ड क्षैत्र की सबसे बड़ी पंचायत होने बजट भी सबसे ज्यादा लेकिन इसका उपयोग कहा हो रहा पता नही।

पंचायत पर दीपावली के मौके पर विधुत सज्जा , लाईटिंग, विक्षापनो हजारों खर्च कर रही लेकिन ग्रामीण जनता की परेशानी को दरकिनार किया जा रहा। इन दिनो क्षेत्रों मे डेगू बीमारी के मरीजों की सख्या दिनोदिन, गड्ढों में भरा पानी व गंदगी के आलम से ईजाफा हो रहा। रोड पर भरे पानी मे लार्वा, डेंगू मच्छर पन रहा है।

विधालय स्टाफ , छात्रों को पढाई के दौरान आने जाने मे परेशानी हो रही। रोड मरम्मत को दरकिनार से परेशानी का खामियजना भुगतना पड़ रहा है।
( फोटो कैप्शन माली खेड़ा मेन मार्ग पर भरा पानी, मच्छर पनपते)
फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …