Breaking News

आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने उच्च शिक्षा हेतु दिशा को दिया 11000 रुपये का चेक

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत गीडा स्थिति
इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने पुलिस कांस्टेबल पवन तिवारी की बेटी दिशा की मेधा को देखते हुए उसकी उच्च शिक्षा हेतु 11 हजार रुपये की सहायता प्रदान किया और ईश्वर से दिशा के जीवन मे उन्नति और प्रगति की उज्ज्वल कामना किया। दिशा के पिता एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात है,इसके साथ ही आइजीएल द्वारा अंगीकृत विद्यालय पिपरौली माध्यमिक विद्यालय की गोद ली हुई मेधावी छात्रा नीलाक्षी पुत्री राममिलन प्रजापति ग्राम सभा खरैला के घर जाकर आइंजीएल के सुरक्षाधिकारी बाबूराम यादव ने नीलाक्षी को नवी कक्षा की पुस्तकें और यूनिफार्म भी भेंट किया गया। दोनों क्षात्रयों को एस के शुक्ल ने विश्वास दिलाया कि उनकी शिक्षा में आइजीएल कोई बाधा नही आने देगा। उपरोक्त छात्राओ की सहायता राशि एव अध्ययन सामग्री प्रबंधन प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार द्वारा बिज़नेस हेड के निर्देश एम उपलब्ध कराई गई। उक्त कार्यक्रम में प्लांट मैनेजर एपी मिश्र, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिंह मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: आपस में भिड़े एल0जी0 के करीबी व खास, एक ने कर दिया निर्दल नामाकंन दूसरा बता रहा मामले को बकवास

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद …