Breaking News

पूर्व विधायक ,जोगणियां माता शक्तिपीठ अध्यक्ष भंवरलाल जोशी को धर्म क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य पर शांतिकुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति पंड्या ने किया सम्मान

मांडलगढ़। माण्डलगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक,जोगणियां माता शक्तिपीठ संस्थान अध्यक्ष श्री भंवरलाल जोशी का आज सोमवार को उनके निज आवास पर श्री चिन्मय पंड्या,प्रति कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय गायत्रीकुंज,शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा स्मृति चिन्ह,शॉल,दुपट्टा भेटकर उनका सम्मान किया गया। श्री चिन्मय पंड्या,प्रति कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय गायत्रीकुंज,शांतिकुंज हरिद्वार ने बताया कि गायत्री परिवार में 12 से 15 करोड़ लोगो का संगठन है भारत सहित विश्व के 80 देशों में 5 हजार से अधिक केंद्र संचालित है। गायत्री परिवार में आधे से ज्यादा युवा वर्ग जुड़ा हुआ है व कई युवा जो संगठन में सेवाएं प्रदान करते हुवे वृद्धावस्था में भी काम कर रहे है। इसी प्रकार पूर्व विधायक मांडलगढ भंवरलाल जोशी द्वारा निर्लोभ व सकारात्मक भाव से गायत्री परिवार,जोगणियां माता मंदिर,क्षेत्र में सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य,जनसेवा,मानव कल्याण के लिए रचनात्मक कार्यो से निरन्तर जुड़े रहकर सहयोग व समर्पण, के भाव को ध्यान में रखते हुए गायत्री परिवार हरिद्वार द्वारा विशेष रूप से सम्मान किया गया है । विदित रहे की स्वास्थ्य सम्बन्धी कारणों के चलते पूर्व विधायक भंवरलाल जोशी विगत दो सालों से शांतिकुंज हरिद्वार नहीं जा पाए। ऐसे में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति श्री चिन्मय पंड्या द्वारा पूर्व विधायक भवरलाल जोशी के ग्राम लाडपुरा हरिद्वार शांतिकुंज से पहुंचे व पूर्व विधायक जोशी का भावभरा सम्मान किया गया। प्रति कुलपति चिन्मय पंड्या ने बताया कि पूर्व विधायक एवम जोगणियां माता सन्स्थान अध्यक्ष भंवरलाल जोशी द्वारा जोगणियां माता मंदिर,गायत्री मन्दिर सहित क्षेत्रभर में धर्मार्थ के लिए किए गए कार्य अनुकरणीय है। पूर्व विधायक जोशी जैसे कर्मठ लोगो की वजह से राजस्थान के गांवों गांवो में धर्म का प्रचार प्रसार व गायत्री परिवार से जुड़े धार्मिक कार्यक्रम श्रद्धालुओं द्वारा की जा रहे है जो खुशी की बात है। प्रति कुलपति पंड्या से वार्ता के दौरान जोगणियां माता शक्तिपीठ कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बताया कि जोगणियां माता शक्तिपीठ मन्दिर परिसर में निर्मित गायत्री मन्दिर में ग्रहे ग्रहे देव स्थापना,यज्ञ हवन के साथ गायत्री परिवार से सभी आयोजन समय समय पर आयोजित किए जा रहे है व क्षेत्र के गांवो-गांवो में हवन यज्ञ व धार्मिक कार्यक्रम अनवरत जारी है। जोगणियां माता कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जोशी द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे प्रति कुलपति श्री चिन्मय पंड्या का जोगणियां माता की तस्वीर,शॉल,दुपट्टा भेटकर आदर सत्कार किया गया व प्रति कुलपति पंड्या को जोगणिया माता में आने के लिए आग्रह किया इस पर प्रति कुलपति पंड्या ने शरद ऋतु में जोगणियां माता आगमन की स्वीकृति दी।इस मौके पूर्व जिलापरिषद सदस्या मीनाक्षी जोशी,साध्वी मंडली सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ध्वज-प्रदान कार्यक्रम सम्पन्न

  बीगोद-राष्ट्र सेविका समिति बीगोद शाखा द्वारा भारतीय हिन्दू नववर्ष मनाया गया! जिसमें समिति की …