Breaking News

जनपद महाराजगंज पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न मामलों में हुई भिन्न-भिन्न कार्यवाही

Ibn24×7news
महराजगंज
जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना अनुज्ञप्ति, सवारी गाडियों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 107 वाहनों का चालान किया गया ।जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका व भविष्य में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थानों से कुल-42 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।पैदल गश्त अभियान मेंपुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे पैदल गश्त अभियान के तहत जनपद पुलिस के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर पैदल गश्त अभियान को जारी रखते हुए दुकानदारों, व्यापारियों तथा आम जनता से सम्पर्क स्थापित किया गया तथा उनकी समस्या सुनी गयी। कस्बा में स्थित चौराहों, सड़क की पटरियों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करने को कहा गया। जिससे चौराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात सुगम हो सके। आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही में थाना ठूठीबारी पुलिस द्वारा अभियुक्त सुरेन्द्र पासवान पुत्र सुग्गीलाल नि0 राजाबारी थाना ठूठीबारी के कब्जे से 90 शीशी नेपाली  शराब बरामद कर थाना पनियरा  पर मु0अ0सं0 73/22 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया । थाना पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में अभियुक्त पल्टू पुत्र लालबहादुर नि0 थाना पुरन्दरपुर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची   शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 99/22  धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर चालान किया गया । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में अभियुक्त शिवप्रशन चौधरी पुत्र चन्नन नि0 रामपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 188/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
थाना निचलौल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में अभियुक्त अनूप पुत्र भुवनेश्वर नि0 घमउर थाना निचलौल जनपद महराजगंज के कब्जे से 30 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 186/22 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में  पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया । जुआ अधिनियम में की गयी कार्यवाही में
थाना पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा  अभियुक्तगण रामअवध पुत्र विक्रम चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी ललाईन पैसिया थाना पुरन्दरपुर महराजगंज , समसुद्दीन पुत्र नेवाज अली उम्र 28 वर्ष पता ललाईन पैसिया थाना पुरन्दरपुर महराजगंज ,रामसरन पुत्र चन्द्रभान उम्र 35 वर्ष निवासी ललाईन पैसिया थाना पुरन्दरपुर महराजगंज
व परमेश्वर पुत्र स्व संतराम उम्र 32 वर्ष निवासी ललाईन पैसिया थाना पुरन्दरपुर महराजगंज 5.प्रमोद पुत्र रामरूप उम्र 30 वर्ष निवासी ललाईन पैसिया थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज के विरुद्ध थाना पुरन्दरपुर पर मु0अ0स0 101/2022 धारा 13 जुआ एक्ट  में पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया । गुण्डा एक्ट में की गयी कार्यवाही मेंथाना घुघली पुलिस द्वारा अभियुक्त बृजेश गौड़ पुत्र श्रीकांत नि0 पकड़ी सिसवां  व टीपू पुत्र बीरन नि0- वार्ड नं0 2 घुघली 3.महेन्द्र पुत्र बीरन  नि0 वार्ड नं0 02 घुघली जनपद महराजगंज के विरुद्ध थाना स्थानयी पर मु0अ0सं0 निल/22 धारा ¾ गुण्डा अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान  किया गया । थाना फरेन्दा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में अभियुक्त भरत जायसवाल पुत्र रामनरायन नि0 पिपरा तहसीलदार थाना फरेन्दा  व अभियुक्त बैजनाथ जायसवाल उर्फ भोलू पुत्र जयप्रकाश नि0 पिपरा तहसीलदार थाना फरेन्दा के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल/22 धारा ¾ गुण्डा अधिनियम में पंजीकृत कर चालान किया गया । थाना कोल्हुई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में अभियुक्त मो0 शरीफ उर्फ पप्पू पुत्र मो0 हुसैन नि0 महेशपुर मेहदिया व अभियुक्त अब्दुल सलाम उर्फ सलमान पुत्र सुजामुद्दीन नि0 लबदहा थाना कोल्हुई अभियुक्त निजामुद्दीन पुत्र नाटे नि0 लबदहा थाना कोल्हुई के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल/22 धारा ¾ गुण्डा अधिनियम में पंजीकृत कर चालान  किया गया । थाना सिन्दुरिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में अभियुक्त अरशद पुत्र आशिक अली ,सलाउद्दीन पुत्र मोहम्मद ,युसुफ पुत्र इब्राहिम, रज्जब अली पुत्र भोला ,फिरोज पुत्र रज्जब व मो0हुसैन पुत्र अशरफ नि0 गण लक्ष्मीपुर एकडंगा थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज के विरुद्ध थाना सिन्दुरिया पर मु0अ0सं0 निल/22 धारा ¾ गुण्डा अधिनियम में पंजीकृत कर चालान किया गया। आर्म्स एक्ट में की गयी कार्यवाही में थाना सोनौली पुलिस द्वारा अभियुक्त कयामुद्दीन उर्फ छोटू पुत्र भाऊ मियां नि0 जुगौली थाना सोनौली के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं054/22 धारा 4/25 आर्म्स अधिनियम में पंजीकृत कर चालान  किया गया । पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा गुण-दोष के आधार पर विवेचना की कार्यवाही करते हुए कुल-14 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया ।जनपद में 21/22.05.2022  को विभिन्न अपराधों में कुल- 52  अभियुक्तो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …