Breaking News

टोल प्रशासन व किसान नेताओं के बीच उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

 

टोल प्लाजा प्रशासन अपने वादों से मुकरा
तो किसानों ने दी थी आंदोलन की धमकी

मीरजापुर। मंगलवार को सिंचाई विभाग के डाक बंगला अहरौरा में आकस्मिक बैठक उपजिलाधिकारी चुनार नीरज प्रसाद पटेल की अध्यक्षता में हुई जिसमें टोल प्लाजा के सीनियर मैनेजर नीरज रामायनी, शकील अहमद व मैनेजर अंबरीश और यस आई अहरौरा गिरेंद्र राय, लेखपाल, कानूनगो, के बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव सिद्धनाथ सिंह, प्रहलाद सिंह कंचन सिंह फौजी जिलाध्यक्ष अनिल सिंह मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जिला महासचिव स्वामी दयाल सिंह जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह तहसील अध्यक्ष चुनार के द्वारा यह बताया गया

कि टोल प्लाजा के विरोध में 28 मार्च 2022 को किसान पंचायत के दरमियान यह तय हुआ था कि अहरौरा टोल प्लाजा पर 20 किलोमीटर के दायरे में फोर व्हीलर गाड़ियों का टोल फ्री किया जाएगा 1 अप्रैल से पास देने के लिए कहा गया था। उसके बाद टोल प्रशासन ने पास देने से इनकार कर दिया भारतीय किसान यूनियन ने इस पर दबाव बनाए रखने पर आज बैठक में किसानों ने कहा कि अहरौरा में बने टोल को हटाया जाए और और 20 किलोमीटर के दायरे में टोल फ्री किया जाए जिस पर किसानों ने कहा कि 10 दिन में समस्त मांगों का निराकरण करके 25 अप्रैल 2022 को वनस्थली महाविद्यालय के पास होने वाले किसान पंचायत में आकर स्पष्ट कीजिए जिस पर सीनियर मैनेजर ने कहा कि हम आपकी जायज मांगों लेकर शासन को पत्र लिखेंगे और हल कराने का प्रयास करेंगे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: आपस में भिड़े एल0जी0 के करीबी व खास, एक ने कर दिया निर्दल नामाकंन दूसरा बता रहा मामले को बकवास

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद …