Breaking News

राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ने के लिए किया जागरूक

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :- कस्बे के पुलिस थाने में सीएलजी बैठक का आयोजन पुलिस उप अधीक्षक सीमा चोपड़ा व पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सिंह की उपस्थिति में हुआ। बैठक में पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि नगर पालिका की तरफ से शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे संचालित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आमजन भी अपने गली या मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरा लगाए। इस दौरान सीएलजी सदस्यों ने कहा कि शहर में कई जगहों पर शराबी देर रात तक उत्पात मचाते हैं जिससे अशांति का माहौल उत्पन्न होता है। इस पर पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि शराबियों के प्रति सख्त रवैया अपनाया जाएगा। इस अवसर पर महेंद्रसिंह राणावत हीरालाल, वीरेंद्र सिंह, मूलसिंह चंपावत, किशोर देवासी, रामनिवास विश्नोई, वैष्णव, महेंद्र मालवीय, जेठाराम, कोलचंद सोनी, डायाराम सुथार, सांवलाराम माली, जयंतीलाल घाची, राणाराम देवासी नोहरा सहित कई लोग उपस्थित थे

सोशल मीडिया से जुड़ने की अपील :

सीएलजी बैठक के दौरान पुलिस उप अधीक्षक सीमा चोपड़ा ने कहा कि राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए सोशल मीडिया पर आमजन को जोड़कर उनके हितों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक जागरूकता का प्रचार प्रचार किया जाएगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद ने वयस्क टीकाकरण के लिए उत्कृष्टता केंद्र की शुरूआत की

    फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:अमृता अस्पताल फरीदाबाद ने लोगों को रोकथाम …