प्राथमिक विद्यालय मुनिमपुर बर्तरा निंदूरा बाराबंकी के बच्चों की टीम राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत होगी। 5 विद्यार्थियों की टीम जिसमें राखी पाल, खुशबू यादव , दीपशिखा रावत ,जैकी रावत व पूजा पाल ने इस वर्ष गतिविधि आधारित पर्यावरण प्रोजेक्ट अपने गाइड श्री मोहम्मद आसिफ सहायक अध्यापक के दिशा निर्देशन में जल संरक्षण व सस्टेनेबिलिटी पर 3 माह तक गतिविधियों आधारित अध्ययन किया व वर्ष 2021 -22 का अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बेंगलुरु का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अर्थियन पर्यावरण मित्र का पुरस्कार जीत लिया है।
पर्यावरण क्षेत्र में कार्यरत संस्था पर्यावरण शिक्षा केंद्र, सी ई ई व पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की टीम ने जल संरक्षण विषय पर गतिविधियां की। टीम ने लखनऊ में रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर में जाकर जल प्रयोगशाला में वैज्ञानिक डॉ कौशलेंद्र सिंह के निर्देशन में जल की गुणवत्ता व जल सरंक्षण पर अध्ययन किया ।
प्रोजेक्ट टीम ने जल संरक्षण जागरूकता के लिए गांव वासियों को प्रेरित किया।
125 पेज की रिपोर्ट में टीम ने लोगों से साक्षात्कार , वर्षा जल संचयन की गणना , जल की गुणवत्ता मापन , तालाबों , कल्याणी नदी बाराबंकी के पुनरोद्धार , जल प्रदूषण व खेती में जल के अत्यधिक दोहन इत्यादि विषयों पर अध्ययन किया ।
अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के अनुसार इस वर्ष पूरे भारत के विभिन्न स्कूलों से 1342 प्रोजेक्ट जमा किए गए एवं विशेषज्ञ समिति द्वारा 20 स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर पर बेंगलुरु में सम्मानित किया जाएगा।
विद्यालय की टीम को विगत 2 वर्षों में भी राज्य स्तर पर पर्यावरण अध्ययन के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
डाइट प्रचार व उप निदेशक शिक्षा बाराबंकी श्री हिफ्ज़ोर रहमान , बीएसए बाराबंकी श्री अजय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी निंदुरा श्री अखिलेश कुमार , संदीप कुमार वर्मा ए आर पी , मुनिमपुर ग्राम प्रधान श्रीमती सुमन यादव व विद्यालय की प्रधानाचार्य सुलोचना मौर्या ने समस्त टीम को बधाई दी है।
गर्व का विषय है कि उपरोक्त पुरुस्कार को आई आई आई एम , सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ गोमतीनगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल व देश के अन्य नामचीन विद्यालयों ने भी गत वर्षों में जीता है।
प्रोजेक्ट कार्यों को बढ़ावा देने व भविष्य के प्रोजेक्ट कार्यो को प्रोत्साहन के लिए गाइड टीचर श्री मोहम्मद आसिफ को 50हज़ार रुपये का इनाम भी विप्रो फाउंडेशन ने प्रेषित किया है।