Breaking News

बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक सोलंकी ने के किए सुंधा माता के दर्शन

मनीष दवे IBN NEWS

हिंदू युवाओं के शौर्य का प्रकटीकरण जब-जब हुआ है इतिहास बदला है:- राष्ट्रीय संयोजक सोलंकी

भीनमाल :- निकटवर्ती सुंधा माता मंदिर में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी ने दर्शन कर खुशियाली की कामना की। बजरंग दल जिला संयोजक सतीश कुमार माली ने बताया कि बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी जोधपुर प्रांत प्रवास के दौरान एक दिवसीय भीनमाल जिले के प्रवास पर रहे हैं इस दौरान उन्होंने सुंधा माता दर्शन कर खुशहाली की कामना की । वहां पर मनमोहक पहाड़ी व रेतीले धोरों की सराहना की । सुंधा माता मंदिर पहुंचने पर दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पूजा अर्चना करने के बाद सुंधा माता ट्रस्टी मैनेजर जितेंद्र सिंह द्वारा राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी को माला, साफा व माता की तस्वीर भेटकर स्वागत किया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भीनमाल द्वारा राष्ट्रीय संयोजक सोलंकी को तलवार व दुपट्टा भेंट कर स्वागत किया। वही सोलंकी ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से चर्चा कर धर्म व राष्ट्र की रक्षा के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। सोहन सिंह सोलंकी ने बताया कि हिंदू युवाओं के शौर्य का प्रकटीकरण जब-जब हुआ है इतिहास बदला है।राम जन्मभूमि आंदोलन में हिंदू युवाओं की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही।आज के हिंदू युवाओं का सौभाग्य है, 400 साल के इतिहास संघर्ष का समापन हुआ।अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण के हम सब साक्षी बनेंगे। वही राजस्थान बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक किशन प्रजापत वह प्रांत संयोजक विक्रम परिहार का भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया । इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राव वचन सिंह , जिला मंत्री सतीश सिंह बोरली, बजरंग दल जिला संयोजक सतीश कुमार माली, जिला गोरक्षा प्रमुख नानसिंह कांटोल, जिला सह मंत्री नंद किशोर जोशी, प्रखंड संयोजक मुकेश गोयल ,नगर संयोजक जगदीश सिंह राव, प्रखंड सह संयोजक प्रदीप नागर, नगर सेवा प्रमुख मालम सिंह राव, खंड संयोजक रेवाराम सांखला, रानीवाड़ा प्रखंड सह मंत्री सोहन सिंह, सुरेश लोहार खेड़ा, पदमाराम खेड़ा, करण सिंह, करनाराम प्रजापत ,अशोक जोशी सहित कई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …