Breaking News

गरीबों की मदद के लिए आगे आया चौबे परिवार

महानगर के कमलेश,प्रदीप व बाला देवी ने गरीबों में बांटे भोजन के पैकेट

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। कहते हैं कि गरीबों का दुख समझने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए। तथा उनकी मदद के लिए हाथ खुले होने चाहिए तथा हर समय तैयार रहना चाहिए। जिसके क्रम में शनिवार को गरीबों की मदद के लिए पादरी बाजार क्षेत्र स्थित चौबे परिवार आगे आया तथा विभिन्न मंदिरों के बाहर तथा सड़कों के किनारे फुटपाथ पर रह रहे गरीबों में भोजन पैकेट बांटे।
कमलेश चौबे ने कहा कि भारत सरकार की सेवा के साथ-साथ गरीबों की सेवा करने में जो आनंद है वह कहीं नहीं है। हमारी वजह से गरीब का अगर पेट भरे तो हमारे लिए यह एक अवसर से कम नहीं है। प्रदीप चौबे ने कहा कि हम गरीबों के मसीहा तो नहीं हैं परंतु गरीबों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं महामारी के बीच भी हमने गरीबों में खाने के पैकेट बांटे हैं। आगे भी इस पुनीत कार्य को करते रहेंगे।
बाला देवी ने कहा कि गरीबों के पेट में गया एक एक निवाला आशीर्वाद के रूप में मुझे मिलेगा। जिससे हम गरीबों की सेवा के लिए और तैयार होंगे और मुझे बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज बहुत ही सुखद अनुभूति भोजन गरीबों को खिलाकर हो रही है।
बता दें कि चौबे परिवार के सभी सदस्यों ने महानगर के विभिन्न मंदिरों तथा फुटपाथ पर बैठे गरीबों में भोजन के पैकेट बांटे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: आपस में भिड़े एल0जी0 के करीबी व खास, एक ने कर दिया निर्दल नामाकंन दूसरा बता रहा मामले को बकवास

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद …