एक महिला एएसआई बनाने से हो गयी चोर का शिकार, जानिए क्या है पूरा मामला
पटना के कोतवाली थाना अन्तर्गत, रेडियो स्टेशन के पास एक चोरो ने एक गाड़ी पर किया हाथ साफ, चोर ने महिला के गाड़ी का शीशा तोड़ कर पर्स और कई अहम दस्तावेज पर किया हाथ साफ
वही आपको बता दे कि महिला नेउरा की रहने वाली है ,,पटना के गांधी मैदान में वो सिपाही बहाली में दौड़ लगाने के लिए आई थी,,,जैसे ही वो रेडियो स्टेशन के पास लिबर्टी के शो रूम में वो कुछ लेने गई थी ,,,इसी दरम्यान उन्होंने अपनी गाड़ी वहाँ पार्क कर शो रूम में कुछ खरीदने गई, वापस आने पर देखा खिड़की का शीशा टूटा मिला,और गाड़ी में रखा पर्स गायब मिला,,जिसमे कई अहम दस्तावेज थे और कई एटीएम थे।वही घटना की सूचना पाकर कोतवाली थाना की पुलिस हरकत में आई, और मामले की छानबीन में शुरू कर दी है |
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना
Tags पटना
Check Also
पत्रकार को मिली धमकी दोबारा खबर लिखे तो गोली मार दिया जाएगा
ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र अम्बेडकरनगर – हुक्का बार की खबर छापने पर दबंग/हैकड़/ गुंडे …