Breaking News

बलिया – को-ऑपरेटिव बैंक एंप्लाइज यूनियन का धरना प्रर्दशन

Location-Ballia*
Report– S.Asif Hussain zaidi.

Anchor- ख़बर बलिया से है जहां कोऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन उत्तर प्रदेश के बैनर तले जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बलिया के कर्मचारी अपने लंबित मांगों को लेकर दूसरे दिन भी धरना रहा जारी रखा।

को ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन उत्तर प्रदेश के बलिया शाखा के मंत्री बोमकेश चतुर्वेदी ने बताया के हमारी मांग है कि ,एक तो बलिया में कॉपरेटिव बैंक के कर्मचारी कम है । नई और भर्ती की जाए दूसरे बलिया में कॉपरेटिव बैंक के कर्मचारियों को 1996 यानी 26 वर्ष पुराना वेतनमान मिल रहा है जिससे कर्मचारियों का घर चलाना मुश्किल हो रहा है । हम लोगों की मांग है कि सभी बैंकों का तरह सातवां वेतनमान लागू है उसी वेतनमान पर हम सब भी काम करना चाहते हैं और उसी वेतनमान की हम मांग भी कर रहे हैं। अगर हमारी बात नहीं मानी गई और हमारी मांगे नहीं मानी गई तो पहले हम लोगों तो पहले 18 से 22 तक काली पट्टी बांधकर काम कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी और अब हमारी मांग नही मानी गई तो 5 तारीख से संपूर्ण बंदी का ऐलान किया जाएगा.

Byte- बोमकेश चतुर्वेदी मंत्री कॉपरेटिव बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन बलिया शाखा

About IBN NEWS

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …