Breaking News

मिशन शक्ति जागरुकता अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर।महिला सुरक्षा दल गोरखपुर द्वारा नगर क्षेत्र के थानो में सक्रिय रहकर खासकर हॉटस्पॉट एरिया व महिला विद्यालयों के आसपास चेकिंग किया गया।

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जनपद गोरखपुर के नगर क्षेत्र के थानो में स्थित पार्क, सार्वजानिक स्थलों, महिला विद्यालयों एवं कोचिंग सेन्टर पर जाकर महिला अध्यापिकाओं/बालिकाओं/छात्राओ को अपनी सुरक्षा और बचाव हेतु शासन द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर्स जैसे- 1090, 112, 181, 1076 के प्रयोग हेतु बताया गया और अपना सीयूजी नंबर भी दिया गया । साथ ही साथ महिला सुरक्षा दल गोरखपुर द्वारा मलीन बस्ती, बाजार में मौजूद महिलाओं को एकत्र कर मिशन शक्ति के बारे में बताते हुए हेल्पलाइन नंबर्स व थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क की जानकारी दी गई।

इसी क्रम में समस्त थानों की महिला सुरक्षा दल द्वारा 28.04.2022 को मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत थाना क्षेत्र स्थित स्कूल कॉलेज कोचिंग सेंटरों, बैंकों के आस-पास/गाँवों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों के आस-पास सघन चेकिंग किया गया, साथ ही महिलाओं/ बालिकाओं को सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूक करते हुए शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 112 ,1098, 181 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपना सीयूजी नंबर भी दिया गया एवं महिला सम्बन्धी हो रहे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु अपील की गई ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …