Breaking News

डीएवी स्कूल के सभागार में पुलिस चौकी ने यातायात नियमों के प्रीति बच्चों और उनके माता-पिता को किया जागरूक

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीसीपी सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-14 प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने चौकी के एरिया में स्थित डीएवी स्कूल में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने के लिए जागरूक किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस चौकी सेक्टर-14 प्रभारी और डीएवी स्कूल प्राध्यापिका अनिता गौतम की उपस्थिति में स्कूल के सभागार में बच्चों के साथ मीटिंग लेकर यातायात नियमों की जानकारी दी तथा 18 वर्ष से कम उम्र होने पर वाहन न चलाने की बात करते हुए वाहन (मोटरसाइकिल) चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें की बात पर जोर दिया।

 

बाइक या गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने में ही आप और सामने वाला सुरक्षित है। बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने से एक्सीडेंट के दौरान सिर में गंभीर चोट लग सकती है। जिससे जान माल की हानि होने का अधिक खतरा बढ़ जाता है। इस अवसर पर Steelbird हेलमेट कंपनी के अधिकारी द्वारा हेलमेट भी वितरत किये गए। जिसमें चौकी प्रभारी ने बच्चो को सम्मानित भी कियी है। उन्होनों कहा कि अगर बच्चे गाड़ी में बैठे हैं और आपके सीनियर गाड़ी चला रहे हैं तो आप उन्हें सीट बेल्ट लगाने की और यातायात नियमों के पालन करने की जानकारी दे सकते हैं। चौकी प्रभारी ने बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता को भी यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हुनर संगीत महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर-88 में स्थित अमृता हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में कल …