Breaking News

घट स्थापना के साथ माता के दरबार मे नो दिवसीय नवरात्र कार्यक्रम शुरू हुआ

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

घरों मे माता पूजा अर्चना के साथ सजे माता के दरबार कोविड पालना से कार्यक्रम के आयोजन होंगे बीगोद– कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में घटस्थापना के साथ नौ दिवसीय नवरात्रा कार्यक्रम लालबाई फूलबाई ,चावंड माता, नारसिंह माता ,बालाजी का चौक ,नृसिंह द्वारा, भेरू नाथ मन्दिर मे कार्यक्रम शुरू हुये। क्षैत्र का मुख्य कार्यक्रम बाणमाता मन्दिर अभिजीत मुहूर्त अभिषेक धूप, दीप, अक्षत, रोली, लच्छा, माला पूजा अर्चना कर आरती की गयी। प्रतिदिन विद्वान पंडितों द्वारा नित्य पूजा , नित्य पाठ , दुर्गा पाठ ,गायत्री अनुष्ठान, प्रतिदिन सुबह से शाम दर्शन कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए होंगे। प्रतिदिन विशेष श्रृगार किया जाएगा। इस बार भजन संध्या ,सांस्कृतिक कार्यक्रम व रामलीला मंचन नहीं होगा ।पंचमी को जागरण व अष्टमी नवमी को पाति का विसर्जन होगा। कोविड-19 रखते हुए इस बार बाहर से आने वाले को दुकानें आवंटित नहीं की गई।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में सहस्त्रचण्डिय 108 कुंडिय महायज्ञ मैं वैदिक मंत्रोचार के साथ में आहुतियां दी

  बीगोद– श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध के तत्वावधान में में आयोजित सहरऋचंणिय 188 …