Breaking News

सरस्वती विद्या मंदिर महिला पी जी कॉलेज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित हुआ वेबिनार ।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर। आज सरस्वती विद्या मंदिर महिला पीजी कॉलेज आर्य नगर गोरखपुर के गृह विज्ञान विभाग द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर “तंबाकू छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध” संबंधित थीम से प्रेरित वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ ए•के• पांडेय, फैमिली फिजिशियन, रूस्तमपुर, गोरखपुर ने कहा कि तंबाकू छोड़ने के लिए हमें मानसिक रूप से प्रतिबद्ध होने की आवश्यकता है क्योंकि शरीर के विभिन्न अंगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है ब्रेन स्ट्रोक, हृदय संबंधी बीमारियां, महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर जैसी भयावह बीमारियां भी इसके परिणाम हैं। इस समय कोरोना महामारी के समय में सबसे ज्यादा तंबाकू सेवन करने वाले लोगों की मृत्यु प्रतिशत है जिसमें युवा वर्ग अधिक हैं। यदि हम चाहें तो इस साल के थीम “तंबाकू छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध” को अपने जीवन शैली में कुछ बदलाव, जैसे- योगासन, तंबाकू सेवन करने वालों से दूरी, मेडिटेशन, शारीरिक और मानसिक क्षमताओं का उपयोग सही दिशा में करके परिलक्षित कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ कनक मिश्रा तथा आभार ज्ञापन डॉ सुषमा श्रीवास्तव ने किया और कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में प्राचार्या डॉ रीना त्रिपाठी रहीं। तंबाकू निषेध दिवस के जागरूकता कार्यक्रम में बीएससी गृह विज्ञान विभाग की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …