Breaking News

राप्ती नदी से सरुआताल में पानी आने से ग्रामीण भयभीत। नहीं रुका पानी तो हो सकती है भारी तबाही

रेगुलेटर के रखरखाव के लिए नहीं है समुचित व्यवस्थ

रिपोर्ट उमेश मणि त्रिपाठी

गोरखपुर।कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के पश्चिम में स्थित राप्ती नदी का पानी सरुआताल में आने से ताल का जलस्तर लगातार बढ़ता  जा रहा है ।जिसे लेकर ग्रामीण भयभीत है । लगातार नदी का जलस्तर बढ़ने से सरुआताल में भी पानी तेजी से बढ़ रहा है । नदी का पानी सरुआ ताल में न जाने पाए उसके रोक थाम के लिए मुसावर गेरुई बन्धे पर बने रेगुलेटर व मिरहिरियां गांव के सामने बन्धे पर बनें पुलिया व गेरुई बन्धे पर लगे दर्जनों हियुम पाईप के रास्ते पानी सरुआ ताल में रिसाव होकर आ रहा है तथा बन्धे पर बने रेगुलेटर का समुचित रखरखाव की ब्यवस्था न होने के कारण मछली मारने वाले लोगों द्वारा रात में चोरी से रेगुलेटर का पानी खोलने के कारण ताल में पानी भरता जा रहा है बता दें कि मछली मारने वाले लोग चोरी से पानी इस लिए खोल देते हैं ताकि नदी के पाने में मछली बह कर तालाब में चली आए । कुछ चन्द मछली मारने वालों के गलत हरकत से मुसावर कटकही मार्ग जो फरेन्दा व धानी बाजार, के लिए बना मुख्यमार्ग है पूरी तरह से डूब गया है दर्जनों गांव का आवागमन बन्द हो गया है। इसी तरह पोवा व गौरैयां मार्ग डूब गया है । बहबोलिया रिगौली मार्ग डूब गया है ।गांव के चारों ओर पानी भरा हुआ है अब बाढ़ का पानी खेत ,खलिहान,नाला, नाली,भरते हुएं सीधे गांव और घरों में घुसेगा
जिसे लेकर ग्रामीण भयभीत हैं बताते चलें कि सरुआताल लगभग 10 किलोमीटर दायरे में फैला हुआ है इसके चारों ओर किनारे किनारे दर्जनों गांव पचमा, गोपालापुर,मुसावर, मिरहिरिया, बहबोलिया , बरईपार , पंडितपुर,खजुरगांवा,बड़ुली,कटकही,रिगौली, सोनबरसा, ,अजरहा, ठाकुर नगर,लोहरपुरवा,पोवा , गौरैयां,संगद, हनुमाननगर,नौगोपुरवा,आदि दर्जनों गांव बसा हुआ है जो पूरी तरह से जल्द जलमग्न हो जायेगा,नदी का जलस्तर बढ़ना और प्रतिदिन
बारिश होने को लेकर लोगों में डर बना हुआ है । यदि नदी का पानी इसी तरह से तालाब में आता रहा ।और ऊपर से बारिश हुआ तो बाढ़ आना तय है हजारों एकड़ फसलें बर्बाद होगी यदि समय रहते बन्धे पर बनें रेगुलेटर व पुलिया के पानी को नहीं रोका गया । तो पूरे क्षेत्र में होगी भारी तबाही ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …