Breaking News

पीड़ित ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप

प्रेस वार्ता कर लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। गोरखपुर में एक अजीबोगरीब घटना प्रकाश में देखने को मिला। बताते चलें कि जिले के सहजनवा थाना अंतर्गत भीटी रावत निवासी शिव शंकर रावत द्वारा सोमवार को गोरखपुर प्रेस क्लब पर एक प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता के दौरान शिव शंकर रावत ने बताया कि हमारे दादा स्वर्गीय राजबली रावत पूर्व में यहां के जमीदार थे। पूर्वजों से चली आ रही हमारी जमीने जिसका गाटा संख्या 1281, 1367, 1368, 2222, 2273, 2270 व अनेक जमीन है जिसमें स्वर्गीय शारदा प्रसाद यादव पुत्र अवधराज यादव ग्राम व थाना मइल जनपद देवरिया द्वारा अवैध रूप से चकबंदी के दौरान कुछ जमीने तन्हा और कुछ जमीनों में एक बटे दो भाग अवैध तरीके से कुट रचना करके अपना नाम दर्ज करा लिया गया। क्योंकि उस समय स्वर्गीय शारदा प्रसाद यादव विधायक व मंत्री पद पर थे ।अपने प्रभाव का प्रयोग करते हुए निरंतर प्रार्थी के संपत्ति को हड़पते रहे। उनकी मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र यशपाल यादव व उनके जेष्ठ पुत्र वधु तथा पौत्र आज भी लगभग 50 एकड़ की जमीन एवं बागानों को हड़प कर उपभोग कर रहे हैं। आगे बताया कि इस संबंध में न्यायालय में अर्जी देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। यह मामला लंबित है। बता दें कि पीड़ित द्वारा शासन प्रशासन से राजस्व से संबंधित एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर न्याय दिलाने की मांग की गई है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …