Breaking News

घर में घुसकर चोरी का प्रयास करने वाला शातिर चोर युवक गिरप्तार

 

मीरजापुर। 15 अक्टूबर को थाना अहरौरा क्षेत्र के वादी गुलाबदास पुत्र पारसनाथ निवासी पट्टीकला थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि अभियुक्तों द्वारा वादी के घर में घुसकर चोरी का प्रयास करते समय वादी द्वारा पकड़ लिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

15 अक्टूबर दिन रविवार को नगर चौकी प्रभारी मनोज कमार राय मय पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सुमित कुमार केशरी पुत्र राजकुमार केशरी निवासी पट्टीकला थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरप्तार अभियुक्त युवक को आईपीसी की धारा 457, 511 में जेल भेज दिया गया। युवक शातिर किस्म का चोर बताया गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

लखनऊ – नदियों को संरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य: स्वतंत्र देव

Ibn news Teem लखनऊ गंगा सम्मान का जश्न महिलाओं के समर्पण और साहयोगात्मक प्रयास का …