Breaking News

अग्निशमन केन्द्र रूदौली का वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया गया उद्घाटन

 

मुदस्सिर हुसैन।। IBN NEWS

जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

मवई अयोध्या – आज दिनांक 04.01.2022 को अग्निशमन केन्द्र रुदौली जनपद अयोध्या का किया गया उद्घाटन जिसमें प्रशासनिक भवन (अनावासीय) निर्मित है जिसमें कंट्रोल रूम, स्टोर रूम, परिवहन स्टोर, कार्यालय अग्निशमन अधिकारी कार्यालय व विजिटर रूम तथा मीटिंग हाल व बैरक, भोजनालय, स्नानागर, शौचालय सहित निर्मित है तथा इसमें स्टाफ- लीडिंग फा0मैन -01, फायर सर्विस चालक- 02, फायर मैन – 06, वाहन/मशीन – फायर टेण्डर 2500 ली0- 01 मय साज सज्जा सहित, वोलोरो कैम्पर मय पम्प – 01, प्राथमिक अग्निशमन उपकरण, जीवनरक्षा कार्य हेतु उपकरण की व्यवस्था की गयी है।

भवन निर्माण से लाभ-
रूदौली क्षेत्र में किसी अग्निकाण्ड की सूचना को जनपद मुख्यालय जो कि लगभग 40 किमी0 दूर है पर पहुँचने से राहत व बचाव कार्य हेतु अग्निशमन वाहन / मशीन रवाना किया जाता था, जिसमें काफी समय लगता था, अग्निशमन केन्द्र रूदौली का निर्माण होने से किसी अग्निकाण्ड की सूचना मिलते ही अब मात्र कुछ समय में ही अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुँच जायेंगे व अग्निकाण्डों में होने वाली क्षति को काफी हद तक बचा पायेंगे।

रूदौली क्षेत्र अग्निशमन केन्द्र चारों तरफ से 15 से 25 किमी तक घिरा हुआ है जिसमें कस्बा व ग्रामीण आंचल में भी जनता को अतिशीघ्र राहत व बचाव कार्य प्राप्त होगा। यह अग्निशमन केन्द्र खुल जाने से क्षेत्र की जनता को किसी अग्निकाण्ड हेतु अतिशीघ्र सहायता प्राप्त होगी।

लोकार्पण में उपस्थित गणमान्य व वरिष्ठ अधिकारीगण
मा0 सांसद, जनपद अयोध्या, मा0 विधायक रूदौली अयोध्या, मा0 ब्लाक प्रमुख मवई अयोध्या, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या, जिलाधिकारी जनपद अयोध्या, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद अयोध्या, क्षेत्राधिकारी रूदौली जनपद अयोध्या, स्थानीय पुलिस/प्रशासन व अग्निशमन के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …