Breaking News

हिंदू कल्याण मंच के नेतृत्व में रामलीला महोत्सव व रावण मेला को लेकर तैयारियां जोरो पर:::: इस बार सिसवा रामलीला महोत्सव होगा खास, नगर के बालक व बालिकाएं करेंगे रामलीला मंचन

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
महाराजगंज जनपद के सिसवा बाजार में हिंदू कल्याण मंच द्वारा नगर में वर्षों से बंद पड़ी परम्परा रावण मेला को पुनः जागृत करने का संकल्प लिया है जिसके लिए मंच पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है।इस बाबत हिन्दू कल्याण के उच्च पदाधिकारी विकास जायसवाल ने बताया कि इस रामलीला महोत्सव में सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि महोत्सव में श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, महाराज दशरथ, हनुमान व रावण जैसे सभी पात्र नगर के बालक व बालिकाएं ही करेंगे जिसके लिए प्रतिभागी मंच से संपर्क करके आवेदन कर रहे हैं जिसकी अंतिम तिथि 31अगस्त तक है, उसके पश्चात प्रतिभागियों का ऑडिशन कर चयन किया जाएगा।

मंच के अध्यक्ष प्रमोद मद्धेशिया व नितेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार रामलीला मंचन 14 से 16 अक्टूबर 17 को रावण दहन मेला व 18 को भरत मिलाप होगा जो नगरवासियों के लिए दर्शनीय होगा।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …