Breaking News

त्रिवेणी का पुराना पुलिया बना परेशानी का सबब

 

पैदल राहगीर , दुपहिया वाहनों को आवाजाही मे चिकनी मिट्टी, खडडो हो रहा दुघर्टना का अंदेशा

दोनों तरफ सुरक्षा के लिए रेलिंग की दरकार (मांग है)

बीगोद– त्रिवेणी संगम पर वर्षों पूर्व बनी पुलिया परेशानी का सबब बनी हुई। पुरानी पुलिया की देखरेख के अभाव में जगह भरमार खडडो के साथ चिकनी दोमट मिट्रटी रोड पर व्याप्त हो रही जो कि स्वत ही हादसों को निमंत्रण दे रही। पैदल चलने वाले, आमजन, दुपहिया, चार पहिया वाहनो से आये दिन परेशान होते।

रोड पर गोधूलि वैला मे गाये , भैसे, भैडे ,बकरियां गुजरती उनके लिये भी खतरा बना हुआ। लेकिन संबंधित विभाग का कोई ध्यान नहीं है। विभाग द्वारा नयी पुलिया बनने के बाद पुरानी पुलिया पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

नतीजन पुलिया मार्ग पर जगह जगह खड्डे हो गए निकलना खतरे से खाली नही। सुरक्षा को लेकर दोनों तरफ रेलिंग भी बनी नहीं होने से हादसे की संभावना है। इस संबंध में आमजन कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।

इस मार्ग से संबंधित अधिकारियों का गुजरना होता है लेकिन ध्यान होते हुए भी ध्यान नहीं देते इस वजह ऐसी स्थिति बनी है। क्षेत्र के लोगों ने संबंधित विभाग से तुरंत खड्डो की मरम्मत कराकर दोनों तरफ रेलिंग लगाने की मांग की।

ताकि भविष्य होने वाली दुघर्टना से निजात मिले। (फोट़ो कैप्सन–1- पुरानी पुलिया चिकनी, दोमट मिट्रटी से निकलना दुर्भर हुआ

२– पुलिया मे जगह जगह गहरे गड्ढों में भरा पानी देता हादसे को निमंत्रण)
फोट़ो–प्रमोद कुमार गर्ग

इस न्यूज दोनो फोट़ो लगाकर न्यूज विस्तार दिलावे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …