Breaking News

व्यापारी बंधुओं को सिखाया गया साइबर जागरुकता का पाठ, जनपदीय साइबर टीम ने दी जानकारी

Ibn24×7news
महराजगंज
कल दिनांक 27.05.2022 को तथागत सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ की मौजूदगी में जनपदीय साइबर टीम ने मौजूद व्यापारी बंधुओं को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी । इस दौरान साइबर टीम के सदस्यो द्वारा अपने मोबाईल फोन को किसी भी व्यक्ति को न देने व किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई भी साफ्टवेयर या एप्प न अपलोड करने की चेतावनी दी गयी । खासकर एनीडेस्क जैसे साफ्टवेयर का उपयोग कर ठग बहुत सारी घटनाओं को अंजाम दे रहे है । व्हाट्सएप्प व फेसबुक पर हमेशा टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखने व अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे जन्मतिथि, आधारकार्ड नं0 इत्यादि को किसी भी हालत में शेयर न करने की जानकारी दी गयी । कभी भी अपने फोन पर आए ओटीपी को शेयर न करने व किसी भी संदिग्ध लिंक को क्लिक न करने की चेतावनी दी गयी । किसी भी अनजान महिला के साथ विडियोकाल, मैसेन्जर पर विडियो काल न करने के बारे मे चेतावनी दी गयी । इससे हनीट्रैपिंग का शिकार होने की सम्भावना बढ़ जाती है जिससे ब्लैकमेल करके काफी बार पैसे ऐंठ लिये जाते है । व्यापारी वंधुओं को यूपीआई आईडी के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गयी तथा कभी भी अपना यूपीआई पिन कोड किसी के साथ भी शेयर न करने साथ ही अपना सीवीवी पिन भी कभी भी किसी के साथ न शेयर करने की हिदायत दी गयी ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …