Breaking News

लूट के तीन अपराधी 2.3 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तर।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन में व क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में  दिनांक 17/04/2021 को ग्राम रामपुर गाँव मे रोडपटरी पर स्व0 रामकरन सिंह के आरा मशीन के पहले हुयी लूट के अनावरण हेतु प्र0नि0 खोराबार व उनकी  टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में आज दिनाँक 21.04.2021 को प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स बनसप्ती मन्दिर के पास अपराध व अपराधियो के सम्बन्ध में बात चित कर रहे थे कि मुखबीर खास आया और बताया कि देवरिया बाईपास तिराहे पर तीन व्यक्ति काफी देर से खड़े है जो संदिग्ध प्रतित हो रहे है जो पिछले कई दिनो से देवरिया बाई पास रामनगर कड़जहाँ मोतीराम अड्डा बाजार में दिखाई दे रहे है मुखबीर की सूचना पर प्र0नि0 खोराबार मय फोर्स के साथ देवरिया बाईपास पहुचे जहाँ पर तीन व्यक्ति कही जाने के फिराक में वाहन का इंतेजार कर रहे थे । माकूल शक होने के पश्चात प्र0नि0 मय फोर्स द्वारा एकबारगी दबिश देकर उक्त तीनो व्यक्तियो को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम मुख्तार अली पुत्र एहशान अली निवासी- शाहपुर मजरा गनीमत नगर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद दुसरे ने अपना नाम नूर अहमद पुत्र रहमत अली निवासी- शाहपुर मजरा गनीमत नगर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद तीसरे ने अपना नाम जोहर अली पुत्र आशिफ अली निवासी- शाहपुर मजरा गनीमत नगर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद बताये। उपरोक्त व्यक्तियो का जामा तलाशी से एक झोले के अन्दर प्लास्टिक में बधा हुआ 2.3 किग्रा नाजायज गांजा बरामद हुआ।  लूट करने के संबंध में पूछने पर बताये कि हम तीनो लोग अपने गाँव से 14-15 दिन पहले गोरखपुर आये थे हम तीनो लोग सिटी के आस पास बाजार में घुमकर वृद्ध व्यक्तियो को अपनी बातो में फसा लेते है और मौंका मिलते ही जबदस्ती सामान और पैसा छिन कर भाग जाते है और बसो में बैठकर यात्रियो के सामान की चोरी भी कर लेते है। दिनांक 08.04.2021 को बस स्टैण्ड थाना कैन्ट गोरखपुर के पास बस के अन्दर हम ही तीनो लोगो ने एक महिला के बैग का चैन तोड़कर पैसा व जेवरात चोरी कर लिये थे । उपरोक्त तीनो व्यक्ति  मु0अ0सं0 157/2021 थाना खोराबार व मु0अ0सं0 192/2021 थाना कैंट में अभियुक्त है, जिसे  कारण गिरफ्तार बताते हुए समय करीब 10.30  बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा उक्त बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 161/2021 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर: आपस में भिड़े एल0जी0 के करीबी व खास, एक ने कर दिया निर्दल नामाकंन दूसरा बता रहा मामले को बकवास

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद …