Breaking News

इस वर्ष भी सिसवा नगर पालिका परिषद में कुछ विशेष होगा दुर्गा पूजा महोत्सव,Covid19 के गाइड लाइन का पूरी तरह होगा पालन

रिपोर्ट ibn टीम
सिसवा बाजार महराजगंज
जनपद महराजगंज में मशहूर सिसवा का पंच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव कोविड गाइड लाइन के साथ इस साल भी खास होगा क्योंकि नगर की प्रमुख समितियां इस वर्ष भी शक्तिपीठों के दर्शन कराएंगी। सप्तमी को माता के नेत्र दर्शन के साथ प्रारंभ होने वाला दुर्गा पूजा महोत्सव पांचवें दिन यानी 16 अक्टूबर शनिवार को दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ समाप्त होगा।

कोविड के कारण इस बार सिसवा नगर क्षेत्र में लगभग तीन दर्जन दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जा रहीं हैं जिसमे भव्य पंडाल के निर्माण को लेकर जिले में चर्चाओं में रहने वाली श्री बाल दुर्गा पूजा समिति दूरभाष केंद्र में इस वर्ष भी भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है जिसके समिति अध्यक्ष गंगासागर जायसवाल के अनुसार भव्य पंडाल में माता की विशाल व आकर्षक प्रतिमा साथ ही साथ भगवान शिव व गणपति के आकर्षक रूप का भी श्रद्धालु दर्शन करेंगे। प्रत्येक वर्ष शक्तिपीठों का दर्शन कराने वाली लोकायन दुर्गा पूजा सेवा समिति पुरानी पुलिस चौकी में भक्तगण बंगाल की प्रसिद्ध शक्तिपीठ तारा देवी का दर्शन करेंगे। इस बाबत समिति के अध्यक्ष रामेश्वर जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष तारा देवी शक्तिपीठ के साथ श्रद्धालु माता के भव्य व आकर्षक प्रतिमा का दर्शन करेंगे। झांकी, डोली व शक्तिपीठों का दर्शन कराने वाली श्री बाल दुर्गा पूजा सेवा समिति मेन मार्केट में विंध्याचल की अष्टभुजी माता के दर्शन के साथ माता का आकर्षक महिषासुर मर्दिनी के रूप का दर्शन होगा।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …