Breaking News

सप्ताह भर से जला ट्रांसफार्मर कई घरो कि बिजली गुल

( बलिया ) क्षेत्र के बांसडीह थाना अंतर्गत आने वाले गोठहुली गांव में आईटीआई फिटर से चलने वाला 63 केवीए का ट्रांसफार्मर सप्ताह भर से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर जलने की सूचना सभी को है लेकिन लगाने की चिंता किसी जिम्मेदार को नहीं है प्रदेश में सरकार के आते ही सुबे के मुखिया ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए अलग-अलग योजना एवं परियोजनाओं का शुरुआत किया जिससे ग्रामीणांचल क्षेत्रों को सुधारा जा सके और रोजमर्रा की परेशानियों को दूर किया जा सके उसी क्रम में 48 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का भी वादा किया गया था जोकि झूठा साबित होता दिख रहा है बता दें कि ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या विभागीय अधिकारी सरकारी आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं क्या सरकार ने विभाग को प्राइवेट हाथों में देने का जो निर्णय किया था वह सही था बहरहाल ट्रांसफार्मर के न लगने और बार बार जलने से ग्रामीणों में आक्रोश फैला है।

वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया 

About IBNNEWSBALLIA

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …