Breaking News

रोड़ तो बनाया लेकिन वर्षो से बनी नालिया.नाले सही लेवल से नही बनने राहगीर एवं वाहन चालक होते परेशान

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद – स्थानीय बस स्टेण्ड से जालिया रोड़ जोड़ने वाला रोड़ सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया। जिसमे रोड़ लेबल के अनुसार वर्षो पहले से बनी नालियां को क्रोस नालियां एवं नाला सही लेवल से नही बनने से पानी निकासी व्यवस्था सही नही होने से रोड पर पानी बहता, कीचड ,कचरा व्याप्त हो रहा है जिससे आमजन, राहगीर परेशान जिसकी सम्बन्धित विभाग कोई ध्यान नही है।जानकारी के अनुसार उस सड़क मार्ग पर पूर्व मे पुराने रोड़ पर क्रोस नाला और ऊपर पुलिया बनी हुई थी।नये सड़क निर्माण मे उस नाले को बंद कर देने से नयी नालियों के सही तरीके से नही बनने से पानी की निकासी सही नही हो रही है।जिससे उस क्षैत्र के लोग परेशान है।सामाजिक कार्यकर्ता श्यामलाल सुथार ने बताया है कि मेने पूर्व मे सूचना के अधिकार के तहत पीडब्ल्यूडी डिवीजन माड़लगढ़ से बीगोद बस स्टेण्ड से जालिया रोड़ को जोडने वाली सड़क के निर्माण को लेकर सूचना मांगी थी।जिसमे कार्य से सम्बन्धित रजिस्टर प्रति,लेबर व्यय विवरण,वास्तविक स्थिति जहां कार्य किया गया उसकी पूर्ण जानकारी नही दी गयी। जबकि वार्ड न. 12 मे बरसो से रोड़ क्रोस नाला और ऊपर पुलिया बनी हुई थी ।उस नाले को बंद कर देने से सम्बन्धित जानकारी मांगी गयी थी। सही जानकारी न देकर रोड़ निर्माण का इस्टीमेंट दे दिया। जिससे वास्तविक निर्माण कार्य एवं व्यय की जानकारी नही मिली।वास्तविक जानकारी हेतु एम बी की प्रतिलिपी उपलब्ध करवाने हेतु प्रार्थना के साथ ही पूर्व के बने नाले की स्थिति एवं वर्तमान पानी निकासी व्यवस्था का निरीक्षण कर सार्वजनिक निर्माण विभाग से पुनः व्यवस्थित पानी निकासी व्यवस्था कर आम राहगीरों को राहत की मांग की गयीं। लेकिन इस पर अभी तक सुध नही ली गयी। रोड नाले की स्थिति व्यवस्थित नहीं है बारिश के दिनों में वार्ड नंबर 12 के लोगों की पूर्ण निकासी नहीं होने से क्या हालत होगी
( फोटो कैप्सन– रोड निर्माण पर नालियों की निकासी सही नही होने से आमजन परेशान) फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …