Breaking News

सिद्धचक्र महामंडल विधान के अंतर्गत हुआ मैना सुंदरी नाटक

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान  


बीगोद– क्षैत्र के स्थानीय दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे छह दिवसीय शिक्षक महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ के दौरान मैना सुंदरी नाटक का मंचन किया गया जिसमें किस प्रकार से मुनिराज की निंदा करने से श्रीपाल राजकुमार एवं उसके साथ तो मित्र कोड़ी हो जाते हैं और फिर एक मुनिराज के कहने पर मैना सुंदरी द्वारा अस्थान का महापर्व में सिद्धचक्र महामंडल विधान करके जिनेंद्र भगवान के स्नान के पवित्र जल को उनके ऊपर छिड़कने से राजकुमार श्रीपाल एवं उनके 700 मित्रों का कुष्ठ रोग दूर हो करके कंचन जैसी काया प्राप्त हो जाती है
सिद्धचक्र महामंडल विधान के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः काल जिनेंद्र देव का अभिषेक शांतिधारा नित्यम पूजन एवं महामंडल विधान की पूजन चल रही है जिसमें पंडित सुनील जी एवं पंडित बृजेश शास्त्री उपस्थिति में संध्याकाल में विशाल महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें विधान आयोजक परिवार रोडमल ,संपत कुमार, लादू लाल , मुकेश कुमार व मनोज कुमार सेठिया के निवास से ढोल बैंड बाजे डीजे आदि के साथ सैकड़ों भक्त नाचते गाते हुए मंदिर जी में पहुंचे वहां पर जिनेंद्र देव की महा मंगल आरती की तदोपरांत प्रवचन सभा हुई उसके बाद नाटक का मंचन किया गया ।जिसकी सभी ने सराहना की नाटक के पूर्व महाभारत पर आधारित एक बहुत सुंदर नृत्य मंगलाचरण का वितरण किया गया। जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की श्री शिक्षक मंडल विधान के अंतर्गत प्रतिदिन अनेक धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं जिसमें स्थानीय और बाहर के सैकड़ों भक्तजन आकर के धर्म लाभ ले रहे। क्षैत्र इस समय महुआ नगरी धर्म नगरी बनी हुई है चारों और सुख शांति समृद्धि एवं धर्म मय बना हुआ है। समाज बंधु धार्मिक लाभ ले रहे हैं (फोटो कैप्शन– मैना सुंदरी नाटक मंचन करती बालिकाएं )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …