Breaking News

पुराणों में लिखी नरक की याद दिलाती है बरवा द्वारिका से होकर नौरंगिया जाने वाली सड़क

प्रदेश की वर्तमान सरकार ने कुछ महीने पहले यह दावा किया था कि उत्तर प्रदेश का हर एक मार्ग गड्ढा मुक्त होगा लेकिन यहां तो इसके विपरीत देखने को मिल रहा है।स्थानीय लोगों के मुताबिक बरवा द्वारिका से बेलवा होते हुए नेबुआ नौरंगिया को जाने वाली मार्ग विगत 4 वर्षों से जर्जर व गड्ढों में तब्दील है। जिसके कारण आए दिन राहगीर घायल होते रहते हैं। इतना ही नहीं उक्त मार्ग का मरम्मत ना होने के कारण यह बहुत ही जर्जर व बदहाल हो गया है। बरसात के समय में पूरा मार्ग पानी से भरा तालाब मे तब्दील हो गया है। जहां राहगीरों को आना जाना एक पहाड़ तोड़ने जैसा है।

वहीं प्रदीप कुमार चौधरी, रणवीर प्रताप सिंह, सुभाष मद्धेशिया , रमाशंकर कुशवाहा, संजय निषाद आदि लोगों ने बताया कि इस मार्ग को लेकर अनेकों बार शासन प्रशासन को ज्ञापन दिया गया किंतु अब तक मार्ग का सुंदरीकरण नहीं हो सका उक्त टूटे व जर्जर मार्ग पर राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। जिस से गिरकर आए दिन राहगीर चोटिल भी होते हैं अब तो समझ में यह नहीं आता की सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क ?

फणीन्द्र कुमार मिश्र संवाददाता सिसवा बाजार

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …