Breaking News

सरकार को बदनाम करने की साजिश का सड़क ने खोला पोल

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर । जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के बेलन नदी पर नवनिर्मित नेशनल हाईवे संख्या सात के पुल का क्षतिग्रस्त होना सड़क निर्माण में कार्यदायी संस्था की धांधली को प्रदर्शित करता है । निर्माण कार्य की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाना अति आवश्यक है । सबकी सुरक्षा की कामना से ही सरकार की और जनता की मंशा पूर्ण होगी । उक्त मांग भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने की है ।


उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में मानक और गुणवत्ता की अनदेखी की शिकायतें बराबर आती है । लेकिन दो दिन पहले ही नदी पर बने पुल की सड़क का बैठ जाना । उस गड्ढे में से केवल कोलतार मिले मोरंग और सरिया का दिखाई पड़ना चिंता का विषय है । जिसमे न तो मिट्टी है और न ही गिट्टी नजर आ रहा है ।

 

सरिया पर कोलतार एक नई कहानी कह रहा है । सड़क निर्माण में की गई धांधली प्रदेश और केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश है । श्री श्रीवास्तव ने सड़क निर्माण में लूट करने वालों की जांच कर साजिश में शामिल सभी लोगों का खुलासा करते हुए दंडित किए जाने की मांग की है ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …