Breaking News

कोविड वैक्सीन सेन्टर का निरीक्षण कर अधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद— शनिवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीन टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने किया । सेन्टर जानकारी, वैक्सीन सेन्टर व्यवस्था देखी, आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वैक्सीन लगानेके लिये लोगों प्रेरित करने के लिये कहा।सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रथम चरण व दितीय चरण 10000 वैक्सीन का टारगेट किया। तीसरे चरण मे जलझूलनी एकादशी होने शनिवार को टारगेट पूरा कर लेगे।

आज महिमा मीणा ने 119 जनों कोवाक्सिन टीके लगाए गए ।डॉ श्रीराम वर्मा ने बताया कि टीकाकरण अभियान के पहली डोज 94 व , दूसरी डोज मे 25 लगी । केंद्र के सीवीसी प्रभारी लियाकत अली व सेंटर प्रभारी श्री राम वर्मा के मार्गदर्शन में राजेश मोहुणोत, मोहम्मद रफीक दीपक अरोड़ा मुकेश मीणा भवानी शंकर चौधरी बीएलओ सुभाष बुगलिया, नकुल ठकराल मीठा लाल मीणा रामगोपाल खटीक राजेंद्र खटीक अरशद खान इकबाल अंसारी मनीष वर्मा तथा रोबिन सचदेवा में टीकाकरण करवाया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जालोर एवं भीनमाल में आयोजित होंगे विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन।

भाजपा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आज। मनीष दवे IBN NEWS जालोर :– लोकसभा चुनाव में …