Breaking News

स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के खिले चेहरे,दिखा खुशी का माहौल

Ibn24×7news

घुघली/महराजगंज
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में आरंभ की गई परियोजना के अंतर्गत विकास खंड घुघली में स्थित ललिता सावित्री देवी महिला महाविद्यालय, प्रभावती देवी मोती प्रसाद महाविद्यालय बेलवा टिकर तथा श्री गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय जोगिया में कुल 1159 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कनौजिया रहें। स्मार्टफोन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जय मंगल कनौजिया ने अपने संबोधन में कहा की बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर युवाओं को निरंतर अग्रसर और आगे बढ़ा रही है।उन्होंने युवाओं से कहा कि आप की पीढ़ी से देश समाज समुदाय सबको सार्थक उम्मीद है।उन्होंने आगे कहा कि युवाओं में अपार क्षमता है उस क्षमता का प्रयोग पूरी शक्ति के साथ करने की आवश्यकता है। वही इस कार्यक्रम मे उपस्थित घुघली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि मोदी एवं योगी जी की सोच के अनुरूप डिजिटल इंडिया के निर्माण में यह योजना शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगी सभी छात्राएं मोबाइल का सदुपयोग करें lगुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय के संरक्षक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन और टेबलेट योजना का व्यापक प्रभाव और असर पड़ रहा है। युवा डिजिटल इंडिया की सोच को सार्थक साबित करने के लिए इस योजना की सराहना कर रहे हैं।
इस अवसर पर गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय के प्रबंधक डाo राजेश सिंह, प्रभावती देवी मोती प्रसाद महाविद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र पांडेय, विधायक प्रतिनिधि संजीव शुक्ला विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त पप्पू , मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष राम कोमल चौधरी, डाo भूदेव उपाध्याय, डाo अभिषेक मिश्र, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रधान दिनेश जायसवाल, मंडल महामंत्री हेमंत गुप्ता, सभासद शंभू कन्नौजिया, प्रिंस जायसवाल,बैजनाथ गुप्ता व सेतभान सिंह सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: आपस में भिड़े एल0जी0 के करीबी व खास, एक ने कर दिया निर्दल नामाकंन दूसरा बता रहा मामले को बकवास

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद …