Breaking News

जिलाधिकारी ने किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए बागवानी कृषि एवं गन्ना विकास की प्रबल संभावनाओं को लेकर की बैठक।

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। जनपद में बागवानी कृषि एवं गन्ना विकास की प्रबल संभावनाओं को लेकर जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बागवानी कृषि एवं गन्ना विकास की फसलों के क्षेत्र विस्तार के साथ ही गुणवत्ता युक्त उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के तकनीकों का अंगीकार किया जाए ताकि आधुनिक तकनीकों के सहयोग से किसान की आए नहीं वृद्धि हो सके किसानों की हाय आगामी वर्षों में दोगुनी करने में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का वर्गीकरण सहायक सिद्ध हो सकता है इस विद्या को प्लानवार जहां भूजल का संचयन कर सकेगा वहीं दूसरी तरफ से पौधों की सिंचाई पर उपयोग होने वाली जल मात्रा का सदुपयोग कर गुणवत्ता युक्त उत्पादन एवं उत्पादकता निवृत्ति कर सकते हैं और लागत में कमी लाकर कृषक अपनी उपज से अधिक  आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं लाभार्थी कृषक यदि अपनी फसल की सिंचाई शुगम तकनीकों संयंत्रों को अपनाकर करते हैं तो लागत में कमी लाकर आय में वृद्धि की जा सकती है और प्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं वित्तीय वर्ष 2021- 22 के लिए ड्रिप इरिगेशन सिस्टम हेतु 982 हेक्टेयर एवं स्प्रिंकलर सिस्टम स्थापना हेतु 1146 हेक्टेयर भौतिक निर्धारित है जिसके सापेक्ष कृषको का चयन कर उनका पंजीकरण कराया जा रहा है तथा की डीबीटी के माध्यम से अनुदान राशि का भुगतान किया जा रहा है योजना अंतर्गत मंडल के जनपदों हेतु लघु सीमांत कृषकों को  लागत का 90% अनुदान तथा सामान्य  को 80% अनुदान देय है। बैठक में सीडीओ इंद्रजीत सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित महाजन जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी कृषि वैज्ञानिक संजय यादव सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …