Breaking News

30 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री का ज़िले में होगा आगमन

 

मीरजापुर। छानबे विधान सभा के लालगंज ब्लाक में बाबू उपरौध इण्टर कॉलेज लालगंज के मैदान में 30 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को ‘विशाल महिला सम्मेलन’ आयोजित किया गया है, जिसको प्रदेश के यशस्वी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री, मा० योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे।

इसके तहत शनिवार को भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल एवं ज़िलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की एक टोली ने सम्मेलन स्थल का निरीक्षण किया, तथा सम्मेलन में लगे सभी दायित्वधारी कार्यकर्ताओं के साथ योजना बैठक करके सभी को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही वहां मौजूद कमियों व समस्याओं का निवारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिसमें प्रमुख रूप से जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जगदीश पटेल, जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह, पूर्व प्रमुख जय सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय, जिला मंत्री हेमंत त्रिपाठी, गौरव उमर, जयप्रकाश उपाध्याय, प्रणेश प्रताप सिंह एवं लालगंज मण्डल अध्यक्ष रामशिरोमणि मौर्य उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे ने दी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मेघनाथ के शक्ति बाण से लक्ष्मण हुए मूर्छित

हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाते ही और सुषेण वैध लक्ष्मण को मूर्छा को किया …