Breaking News

मुख्यमंत्री ने इन्टीगे्रटेड कोविड कमान्ड सेन्टर एवं स्पोर्टस कालेज मे बन रहे कोविड वार्ड का निरीक्षण कार्यो की जानकारी लिया।

रिपोर्ट ब्युरो

 

गोरखपुर 9 मई 21। प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के कलेक्ट्रट परिसर मे ई-डिस्ट्रिक कार्यालय मे स्थापित इन्टीगे्रटेड कोविड कमान्ड सेन्टर एवं स्पोर्टस कालेज मे बन रहे कोविड वार्ड का निरीक्षण कार्यो के बारे मे जानकारी प्राप्त किया मुख्यमंत्री जी ने सर्वप्रथम इन्टीगे्रटेड कोविड कमान्ड सेन्टर का निरीक्षण करके वहा कार्य रहे लोगो से होम-आईसोलेशन के मरीजो को टेलीफोन से बात करने, अस्पताल मे मरीजो की बेड उपलब्ध कराने एवं टेली-मेडिसिन आदि के बारे मे जानकारी प्राप्त किया बताया गया कि 24 धन्टे संचलित इन्टीगे्रटेड कोविड कमान्ड सेन्टर मे कुल 290 लोगो को तैनात किया गया है,संक्रमित मरीजो के कान्टेªट टेसिग मे प्रति शिफ्टो मे 40 लोग तथा होम आईसोलेशन मे रह रहे लोगो से वार्ता के लिये प्रति शिफ्ट 30 लोग लगाये गये है उक्त कार्य दो शिफ्टो मे किया जा रहा है इसी प्रकार डाटा फिडिग के 20 कम्पयूटर आपरेटर लगाये गये है । इसके उपरान्त मुख्यमत्री जी स्पोर्टस कालेज मे बन रहे कोविड वार्ड का निरीक्षण करते हुये के प्रगति के बारे मे जानकारी प्राप्त किया निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिया कि कोविड वार्ड बनाने के लिये और भी स्थानो का खोज किया जाये  जिसमे 250 बेड तक स्थापित किया जा सके। इस अवसर पर मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर,डीआईजी डा प्रीतिन्दर सिंह,जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन,मुख्य विकास अधिकारी इन्द्रजीत सिह सहित अपर जिलाधिकारी वित्त राजेश सिंह सहित विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …