Breaking News

साइबर अपराध थाना गोरखपुर द्वारा कोरोना काल में साइबर अपराध से बचने के लिए जारी जरूरी दिशानिर्देश।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

 

गोरखपुर। आजकल प्राय: देखने में आ रहा है की ऑक्सीजन सिलेंडर,  प्लाज्मा डोनर, रिमेडिसिवर इंजेक्शन, ऑक्सीजन कंसट्रेटर, आदि जो भी सामान जो कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है, उसकी एकदम से जरूरत आन पड़ी है , जिसको जल्द से जल्द पाने के लिए तीमारदार कुछ भी करने को आतुर है, जिसका फायदा साइबर अपराधी उठा रहे है, आपकी जरूरत का फायदा उठा कर, आपको झांसे में लेकर आपके खाते से पैसा उड़ा रहे है,। गोरखपुर के साइबर अपराध थाने तथा जिलाधिकारी कार्यालय में स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम में रोज शिकायत आ रही है,कि किसी अनजान व्यक्ति ने फोन कर ऑक्सीजन सिलेंडर, दिलाने के लिए फोन पे, पेटीएम से पैसे ट्रांसफर करवा लिए और फिर फोन नही उठा रहा है । ऐसे ही साइबर अपराध से बचाव हेतु जनता को कुछ जरूरी दिशानिर्देश जारी किए जाते है जिनसे साइबर अपराधियों के झांसे से बचा जा सकता है। यदि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा फोन कर के मदद करने के लिए या कुछ जरूरी सामान जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसट्रेटर, वेंटिलेटर बेड, आदि चीजों के लिए फोन पे, पेटीएम या किसी भी माध्यम से पैसे मांगता है तो, उसके झांसे में न आए,। यदि आपने कुछ ऑनलाइन सामान मंगवाया है और कुरियर वाला फोन कर के कहता है आपका पता गलत है सुधार करना है 05 या 10 रुपए का फाइन देना पड़ेगा जो की कंपनी के अकाउंट में पेटीएम या फोन पे के माध्यम से देना पड़ेगा, उसके झांसे में न आए । यदि आपका ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है या पैथोलॉजी, मेडिसिन आदि की दुकान है तो किसी अनजान व्यक्ति द्वारा  अपने आप को आर्मी वाला, एयरफोर्स का बढ़ा अधिकारी बनकर बल्क ऑर्डर देने का झांसा देता है तो सतर्क हो जाए, उसके बहकावे में न आए । यदि आप होम आइसोलेशन में है तो सोशल मीडिया पर मित्रता करने से बचे, प्राय: उधर से आपका व्हाट्सएप नंबर मांग कर, आपको व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर के अश्लील वीडियो दिखा कर, साइबर अपराधी आपका स्क्रीन रिकॉर्ड कर के आपको ब्लैकमेल करने लगते है और वीडियो डिलीट करने के नाम पर पैसे की मांग करते है । यदि आपकी सोशल मीडिया पर मित्रता किसी विदेशी व्यक्ति से हो जाती है या हो गई है तो आपको वो मित्र विदेश से कुछ महंगे गिफ्ट जिसकी कीमत करोड़ों में होगी, भेजेंगे और फिर वो गिफ्ट किसी भारतीय एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी से कुरियर दिलाने के नाम पर आपको साइबर अपराधी फोन कर लाखो की चपत लगा सकते हैं । यदि आप बेरोजगार है और घर में बैठ कर ऑनलाइन जॉब की तलाश में है तो सतर्क हो जाए, साइबर अपराधी आप को डाटा फीडिंग, फॉर्म फिलिंग के लिए जॉब की पेशकश देंगे और फिर फर्जी लीगल नोटिस देकर आपको ब्लैकमेल कर पैसे मांग करते है । किसी भी तरह के साइबर अपराध से शिकायत के लिए अश्क़ पर संपर्क करें।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …