Breaking News

लाॅकडाउन के दौरान जारी है ‘आप’की मुहिम, 10 दिनों से चला रहे हैं आप की रसोई..

 

रिपोर्ट अमन सिंह IBN NEWS पटना

“कोई भूखा ना रहें, कोई भूखा ना सोये ” इस भावना के साथ गरीबों को करा रहे हैं भोजन

पटना 26 मई 2021। कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है।जिसके कारण गरीब मजदूरों को काम ना मिलने की वजह से भूखें रहने स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद जरूरतमंदों को भोजन कराने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल खोलकर सामने आएं। दस दिनों से लगातार भोजन बना कर जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित कर रहें हैं।

आप नेता बबलू प्रकाश ने बताया कि- आप की रसोई आम जनों के सहयोग से शुरू हुआ है। जो अब तक जारी है। बबलू ने इस पुनीत कार्य मे अर्थ दान देकर सहयोग करने वाले कुणाल कुमार, जितेंद्र कुमार, अशोक सिंह, विक्रम मेहता, अमित श्रीवास्तव, गौरव राजा, रुपम झा, बिजय कुमार, अमित मेहता, अफरोज अहमद, को धन्यबाद दिया।

सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा ने बताया की मेरे शहर में कोई भूखा नहीं सोये, भूखा नहीं रहें इस सोच के साथ ‘आप’ के सभी कार्यकर्ता सहयोग कर रहें हैं।

सतीश कुमार ने बताया की हमारी योजना 25 मई तक इस सेवा को जारी रखने की थी। चूंकि यह लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ गया है, तब हम इसे आगे की अवधि में भी जारी रखने का प्रयास करेंगे।

10 दिनों से आप की रसोई में सहयोग करने वाले कर्मवीर योद्धा ओम प्रकाश, सतीश कुमार, रवि कुमार, जितेंद्र कुमार, सन्नी कुमार, आदित्य कुमार, तिहत्तर सिंह, राकेश कुमार, महेश मेहता, दिलशाद अली सेवा दे रहें हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डीपीएस ने 99.5 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में जेइर्ई एडवांस 2024 के …