Breaking News

व्यवसाई ने किन्नरों से दुकान का उद्घाटन करवा कर दीया उन्हें सम्मान

Ibn24×7news
घुघली महराजगंज
आज भी भारतीय समाज में किन्नरों को कुछ लोग हेय दृष्टि से देखते हैं क्योंकि ऐसे लोगों का मानना है सृष्टि सृजन में इनका कोई योगदान नहीं है लेकिन समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इनके सम्मान के लिए संघर्षरत हैं और इन्हें सम्मान देना चाहते हैं ,ऐसा ही उदाहरण कस्बा घुघली के एक व्यवसाई ने कर दिखाया है जिन्होंने अपने दुकान का उद्घाटन किन्नरों से करवाया है।

जी हां ,समाज में किन्नरो को बराबर की भागीदारी और महिला पुरुष के समान सम्मान का हक दिलाने का एक अनूठा प्रयास घुघली में देखने को मिला जिसमे घुघली में एक व्यवसायी ने सराहनीय पहल करते हुए किन्नरों से अपने नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन कराया। प्रतिष्ठान के उद्घाटन के बाद किन्नरों ने व्यवसायी को दुआएं दी और अपनी भावनाए व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मान ही सबसे बड़ा धन है। बताते चले कि नगर पंचायत घुघली के वार्ड नं 6 के निवासी अनिल जायसवाल ने अपने नए प्रतिष्ठान एपी टाइल्स सेनेटरी बाथ एंड मार्बल का उद्घाटन किन्नरों द्वारा कराया है। इस दौरान व्यवसायी अनिल जायसवाल ने किन्नरों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। उनके इस सार्थक प्रयास पर कस्बे के तमाम गणमान्य लोगों ने उनकी प्रशंसा की है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …