Breaking News

एस०पी० महराजगंज द्वारा जनपद के विभिन्न थानों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, कानून व्यवस्था सुदृढ बनाए रखने हेतु दिए गये आवश्यक निर्देश

Ibn24×7news

महराजगंज
दिनांक 20-04-2022 को पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली, सिंदुरिया, निचलौल, ठूठीबारी, परसा मलिक, बरगदवा, नौतनवां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए। समस्त थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क के कार्यों की समीक्षा कर महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षियों से गुणवत्तापूर्ण कार्यो हेतु शिकायतों को कम्प्यूटर पर दर्ज करने तथा कृत कार्यवाही की आख्या सम्बन्धित को प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर आने वाले पीड़ितों की तत्काल हरसंभव मदद करने के निर्देश दिये गये। थाना समाधान दिवस रजिस्टर का निरीक्षण करते हुये समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की आख्या को और अत्यधिक स्पष्ट एवं गुणवत्तापरक करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना मालखाना, बन्दीगृह, सीसीटीएनएस, कार्यालय, मेस, आवासीय परिसर, बैरक, आगंतुक कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। महिला सम्बन्धित अपराधों की स्थिति की जानकारी लेते हुये समस्त थाना प्रभारियों को महिला सम्बन्धी अपराधों में प्रत्येक दशा में त्वरित कार्यवाही करने, तथा क्षेत्र में प्रभावी पैदल गस्त व रात्रि गस्त करते हुये थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिये गये* तथा थाना क्षेत्र के अपराधियों की निगरानी रखने एवं सक्रिय अपराधियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये |आगामी त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाना स्तर पर लंबित सभी प्रकार के जमीनी विवादों, अन्य गंभीर मामलों की ग्रामवार सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराने, गैंगस्टर के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही थाना क्षेत्र में त्योहारों के दृष्टिगत शांति भंग करने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में अवैध कच्ची शराब, मादक पदार्थों के निष्कर्षण एवं बिक्री करने वाले, जुआरियों एवं अन्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।कानून एवं शांति व्यवस्था के क्रम एसपी द्वारा अराजकता का माहौल उत्पन्न करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध करवाई के कड़े निर्देश दिए गए।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …