Breaking News

पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ ने थाना कोठीभार, चौकी सिसवा बाजार व थाना घुघली का किया आकस्मिक निरीक्षण

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ द्वारा आगामी त्यौहार ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने तथा कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत जनपद में निरंतर भ्रमणशील रहकर थानों का आकस्मिक निरीक्षण, नाइट पेट्रोलिंग /रात्रि ड्यूटीओं/पीआरवी की चेकिंग की जा रही है ।

इसी क्रम में आज रात्रि भ्रमण के दौरान थाना कोठीभार, चौकी सिसवा बाजार व थाना घुघली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थानो के आकस्मिक निरीक्षण में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया। संबंधित थानों पर समस्त बीपीओ के साथ गोष्ठी कर बीट पुलिसिंग प्रणाली के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया तथा बीट पुलिस कर्मियों की समीक्षा की गयी और समय से बीट सूचना अंकित कराने हेतु निर्देशित किया गया। मालखाने में रखे बलवा ड्रिल से सम्बन्धित उपकरणों/एंटी राइट उपकरणों की साफ सफाई कर रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके। सभी पुलिस कर्मियों को मानक के अनुसार वर्दी धारण करने तथा टर्नआउट उच्च कोटि का रखने के लिए निर्देशित किया गया । संबंधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को क्षेत्र में निरंतर गश्त करते रहने, रात्रि में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग/तलाशी लेने एवं त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।

 

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …