Breaking News

एसपी सिटी ने तिवारीपुर थाने पर लगाया चौपाल

एसएसपी बड़हलगंज, एसपी नार्थ गीडा पर लगाया चौपाल सुनी फरियादियों की समस्या

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। पुलिस और पब्लिक के बीच के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए हर सप्ताह में बुधवार को पुलिस अफसर थाने में चौपाल लगाएंगे और वहीं पर रात में रुकेंगे । एसएसपी का मानना है कि इससे न सिर्फ आम पब्लिक में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा, बल्कि थानों की कार्यप्रणाली में भी सुधार होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा बड़हलगंज थाने पर चौपाल लगाकर फरियादियों की समस्याओं को सुना संबंधित को निराकरण करने का दिया निर्देश पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार तिवारीपुर थाने पर आए हुए फरियादियों की बाढ़ ग्रस्त लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए वहीं पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी गीडा थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुए संबंधित बीट पुलिस अफसर व संबंधित को समस्याओं के निराकरण करने का दिया निर्देश। तिवारीपुर थाने पर आए हुए ज्यादातर फरियादियों ने बाढ़ के पानी रोहिन और राप्ती में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण रेगुलेटर द्वारा पानियों की निकासी नहीं की जा रही है जिसके वजह से घरों में पानी भर गया है जिस की निकासी तत्काल कराई जाए शिकायत किया गया तिवारीपुर में नाला निर्माण पूर्ण न होने से बरसात का पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है जाफरा बाजार शनि मंदिर पाकड़ के पास कुछ तथाकथित लड़के परमानेंट उपस्थित रहते हैं आने जाने वाली लड़कियों को भद्दी भद्दी छींटाकशी करते हैं उसे नियंत्रण करने की शिकायत की गई जिसे पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने थाना प्रभारी तिवारीपुर को तत्काल तथाकथितो को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मंझरिया के पास बने मकान बाढ़ के कटान की स्थिति बनी हुई है अगर कटान होगी तो दोनों मकान बाढ़ के चपेट में आ जाएंगे उसे बचाने के प्रयास किया जाये जिससे मकानों को बचाया जा सके पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने कहा कि अगर आप लोगों को किसी प्रकार की समस्या हो तो बीट पुलिस अफसर को अवगत कराएं वह आपके समस्याओं का निस्तारण तत्काल करेगा अगर उनके द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है तो हमारे कार्यालय या एसएसपी महोदय को अवगत कराएं उसका निस्तारण तत्काल किया जाएगा। कुछ फरियादियों ने बरसात की वजह से रास्ता पूर्ण रूप से खराब हो जाने की समस्याएं पुलिस अधीक्षक से अवगत कराया एवं मेडिकल स्टोर की दुकानों पर नशीली दवाओं की बिक्री होने की शिकायत की गई जिसको नियंत्रण करने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर ने जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्याओं के समाधान होने का आश्वासन दिया तथा बीट पुलिस अफसरों से पुलिस अधीक्षक ने वार्ता कर अपने अपने बीट के सम्मानित व्यक्तियों के संबंध में जानकारियां प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सम्मानित व्यक्तियों का मोबाइल नंबर व्हाट्सएप बनाकर रखें बराबर उनके संपर्क में रहें जिससे किसी समस्याओं का समाधान तत्काल उनसे संपर्क कर किया जा सके। थाने पर आए जनप्रतिनिधियों व सम्मानित व्यक्तियों से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत हुए।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …