Breaking News

चोरी की दस मोटरसाइकिल के साथ छः आरोपी गिरफ्तार

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर । थाना हलिया की पुलिस द्वारा चोरी की दस मोटरसाइकिल बरामद, कर छः आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह व उनके सहयोगी शनिवार को क्षेत्र की देखभाल व गश्त व चेकिंग में थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हर्रा डाक बंगला बाण सागर नहर सड़क-पुलिया के पास दो व्यक्ति आपस में मोटरसाइकिल चुराने एवं बेचने की बात कर रहे है ।

उक्त सूचना के आधार पर थाना हलिया की पुलिस टीम द्वारा तत्काल मुखबिर द्वारा बतायें गए स्थान पर पहुंचा जहां उपस्थित दो व्यक्ति पुलिस वालों को देख मोटरसाइकिल छोड़कर भागे जिनमें से पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा मौके से दो मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम बृजेश कोल पुत्र परसाधे कोल निवासी हर्रा थाना हलिया बताया तथा मोटरसाइकिल को रामनगर मेजा सरकारी अस्पताल से एक वर्ष पूर्व चुराने की बात बतायी गई कड़ाई से पूछताछ करने पर बृजेश कोल द्वारा बताया गया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इलाहाबाद (प्रयागराज)  से मोटरसाइकिले चुराकर नम्बर प्लेट परिवर्तित कर उन्हे कम दाम बेचने का कार्य करता है भिन्न-भिन्न स्थानो से चोरी की हुई कुछ मोटरसाइकिलों को अपने पाही पर बने कच्चे घर में छिपा कर रखा है तथा छः मोटरसाइकिलों को अपने आस-पड़ोस के लोगो को बेच दिया है ।

 

आरोपी की निशानदेही पर भिन्न-भिन्न स्थानों से कुल दस चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद करते हुए छःआरोपियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हलिया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया तथा फरार अन्य साथी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है । गिरफ्तार हुए आरोपियो में बृजेश कोल पुत्र परसाधे कोल राधेश्याम पुत्र लक्ष्मण रामजी पुत्र राजू व मुलायम पुत्र रामसागर निवासी हर्रा थाना हलिया रामलाल पुत्र मोतीलाल निवासी मतवार थाना हलिया लक्ष्मण कोल पुत्र बड़कू कोल निवासी नदना थाना हलिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दस चोरी की मोटरसाइकिले भिन्न-भिन्न कम्पनियों की बरामद की गई उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना हलिया उप निरीक्षक रामनगीना यादव चौकी प्रभारी व उनके सहयोगियों में कांस्टेबल शिवप्रताप चौकी मतवार कांस्टेबल विक्रम विशाल सिंह कांस्टेबल जयप्रकाश कांस्टेबल अजीत सिंह कांस्टेबल दीपक यादव का योगदान रहा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

खेलों से हमारे तन मन और जीवन का विकास होता है:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 77 स्थित नव आरम्भ स्पोर्ट्स अकादमी ने द्वितीय …