Breaking News

सिसवा का प्रसिद्ध दुर्गा पूजा महोत्सव इस बार होगा कुछ खास

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
पूर्वांचल का मशहूर सिसवा बाजार के दुर्गा पूजा महोत्सव की रौनक इस बार बिल्कुल अलग व खास रहेगी ।

 

इसके लिए नगर की प्रमुख समितियां जोर शोर से तैयारी में जुटी हुई है। महाकाल, बद्रीनाथ, केदारनाथ , हिंगलाज भवानी , कांगड़ा देवी, नैना देवी, विंध्यवासिनी माता सहित चार धामों के दर्शन सिसवा दुर्गा पूजा महोत्सव के आकर्षण का केंद्र होंगे ।पिछले 2 वर्षों तक कोविड-19 की वजह से दुर्गा पूजा महोत्सव की रौनक थोड़ी कम रही, लेकिन इस बार नगर की सारी समितियां महोत्सव के रौनक को बढ़ाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। सिसवा बाजार व आसपास के क्षेत्रों में लगभग 4 दर्जन दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जा रही है। श्री बाल दुर्गा पूजा सेवा समिति दूरभाष केंद्र समिति ने भव्य पंडाल में माता की विशाल आकर्षक प्रतिमा स्थापित की जा रही है ।भगवान शिव ,गणपति, राम दरबार के दर्शन दर्शनार्थी करेंगे । समिति के अध्यक्ष गंगासागर जायसवाल ने बताया कि माँ दुर्गा जी के दर्शन के साथ ही समिति द्वारा बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण ,पौधारोपण एवं भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक भी किया जाएगा । श्री राम मंदिर समिति महावीरी अखाड़ा में चार धाम बद्रीनाथ ,केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के दर्शन के साथ 27 तीरों वाली माता की भव्य व आकर्षक रूप का श्रद्धालु दर्शन करेंगे ।लोकायन दुर्गा पूजा सेवा समिति पुरानी पुलिस चौकी एवं रोडवेज बस स्टैंड समिति में विशाल गेट के साथ 180 फुट ऊंचे पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें तीन खंडों में माता की विशाल प्रतिमा के साथ पिंडी दर्शन व अन्य देवी-देवताओं की झांकियां सजाई जाएंगी इसी क्रम में अपनी झांकी डोल के लिए प्रसिद्ध श्री बाल दुर्गा पूजा सेवा समिति मेन मार्केट ,बनारसी कटरा में तीन खंडों में मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा के साथ हिंगलाज भवानी, विंध्यवासिनी देवी, महाकाल भगवान, एवं सिसवा की नगर देवी हट्ठी माता का दर्शन भी श्रद्धालुओं को कराया जाएगा। समिति के अध्यक्ष सौरभ जायसवाल ने बताया कि इस बार का दुर्गा पूजा महोत्सव बेहद खास होगा इसके लिए तैयारियां जोर शोर पर है । दर्शनार्थियों के लिए उनकी सुरक्षा हेतु पुरुष व महिलाओं की अलग-अलग लाइन, वाहन के लिए पार्किंग की व्यवस्था एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए वालंटियर नियुक्त किए जाएंगे । चार दिवसीय नवरात्र के इस मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का सिसवा नगर की सभी समितियां स्वागत करती हैं।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …