Breaking News

श्याम भक्तों ने किया फाल्गुनी मेला महोत्सव का शुभारंभ ,ढोल- नगाड़ों के साथ निकाली गयी भव्य निशान यात्रा ,आशी मिश्रा व शिबू केडिया के भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए भक्त

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
जनपद महराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित श्री श्याम मंदिर में आज आयोजित फाल्गुनी मेला महोत्सव का आगाज हजारों की संख्या में श्याम भक्तो ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकल कर की।

निशान यात्रा में श्री श्याम प्रभु के भजनों व जयकारों से पूरा सिसवा कस्बा श्याममय हो गया। बताते चले कि श्री श्याम मंदिर में आज प्रातः काल से ही हजारों की संख्या में श्याम भक्त एकत्र हुये जिसमे महिला व पुरूष श्याम भक्तों ने निशान लेकर श्री श्याम प्रभु की भव्य झांकी को ढ़ोल-नगाड़ो के साथ नगर में शोभा यात्रा निकाली।

शोभा यात्रा में महिला व पुरुष श्रद्धालु श्याम भजनों पर थिरकते हुए चल रहे थे। निशान शोभायात्रा फलमंडी, प्रेम चित्र मंदिर रोड, स्टेट चौक, राम जानकी मंदिर रोड, अमरपुरवा, गोपाल नगर, पुरानी पुलिस चौकी व रेलवे स्टेशन रोड आदि नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुँचा जहाँ श्याम भक्तोँ ने श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार व ज्योति दर्शन के बीच श्याम प्रभु को निशान चढ़ाया। इसके बाद पूरे दिन फूलों की होली के बीच श्याम प्रभु का पूजा पाठ चलता रहा । भजन संध्या के कार्यक्रम में गोरखपुर की भजन गायिका आशी मिश्रा व सिसवा के सुप्रख्यात भजन गायक शिबू केडिया ने अपने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । इसके पश्चात महाआरती व प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान संत कुमार जालान, जयप्रकाश अग्रवाल, हरिराम भालोटिया,नमित भालोटिया, नितिन अग्रवाल, रामकिशुन जायसवाल ,मुकेश बंका, प्रथम शर्मा, दीपाली अग्रवाल,अनन्या केडिया,सुषमा केडिया,कविश केडिया,मुकुंद सोनी,अमन सोनी, ममता अग्रवाल,आशुतोष भालोटिया,नरेंद्र भालोटिया,प्रीति अग्रवाल,एकता सिंघानिया,प्रिया अग्रवाल,दिपाली अग्रवाल, अंकित लाठ,मोहन अग्रवाल,मंटू भालोटिया व रिमझिम शर्मा सहित हजारों श्याम भक्त उपस्थित रहे।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …